The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Umpire signalled wide Alyssa Healy reviewed and got Smriti Mandhana wicket

अंपायर ने दिया वाइड, हीली ने किया रिव्यू और फंस गईं स्मृ‍ति मंधाना

ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ दूसरे सेमीफाइनल में Smriti Mandhana महज 24 रन बनाकर आउट हो गईं. हालांकि, वो जिस तरह आउट हुईं वो सबसे चौंकाने वाली घटना थी. 339 रन के टारगेट को चेज करते हुए टीम इंडिया ने 59 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए.

Advertisement
Smriti Mandhana, IndwvsAusw, Alyssa Healy
स्मृति मंधाना दूसरे सेमीफाइनल में महज 24 रन बनाकर आउट हो गईं. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
30 अक्तूबर 2025 (Published: 09:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय टीम की ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) वीमेंस वर्ल्ड कप की सेकेंड टॉप स्कोरर हैं. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ टीम इंडिया को सबसे ज्यादा जरूरत उनसे एक बड़ी पारी की थी. वो काफी सहज भी नजर आ रही थीं. लेकिन, शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी कि वो मैच के सबसे खराब बॉल में से एक पर आउट हो जाएंगी. वो जिस तरह आउट हुईं, उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा था कि वो आउट हो गई हैं. वैसे तो विकेट के कॉलम में नाम किम गार्थ का दिखेगा, लेकिन इस विकेट का सारा श्रेय अगर किसी को जाता है वो हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली.

हीली ने लिया शानदार रिव्यू 

एलिसा हीली ने न सिर्फ विकेट के पीछे जा रही बॉल को शानदार तरीके से कलेक्ट किया, बल्कि जिस बॉल को अंपायर ने वाइड करार दिया उस पर रिव्यू लेकर स्मृति का विकेट निकाल लिया. हीली ने जब गेंद पर रिव्यू लिया तो स्मृति ने जेमिमा को मुस्कुराकर इशारा किया कि वो नॉटआउट हैं. यानी उनका ये मानना था कि ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू गंवा लिया है. लेकिन, स्निकोमीटर ने उनकी उम्मीदों के ब‍िल्कुल विपरीत वो स्पाइक कैच कर लिया, जब गेंद उनके बल्ले का एक महीन किनारा लेकर निकल गई थी. शुरुआत में हीली के भी हावभाव से यही लगा कि उन्होंने सिर्फ वाइड बॉल के फैसले को रोकने के लिए अपील की थी. लेकिन, उन्होंने कॉन्फिडेंस दिखाते हुए रिव्यू किया और ऑस्ट्रेलिया को वो ब्रेक थ्रू दिला दिया जिसकी उन्हें तलाश थी. स्मृति महज 24 रन बनाकर आउट हो गईं. इस दौरान उन्होंंने दो चौके और एक छक्का लगाया. 

ये भी पढ़ें : 'चुप रहने के अलावा क्या...' श्रीकांत ने राणा के बाद अब संजू को लेकर गंभीर को सुना दिया

ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया रनों का पहाड़

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 338 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. इस दौरान ओपनर लिचफील्ड ने सेंचुरी और एलिसी पेरी और एश्ले गार्डनर ने हाफ सेंचुरी लगाई. टीम इंडिया की ओर से श्रीचरणी और दीप्ति शर्मा को दो-दो सफलताएं मिलीं. 339 रन के टारगेट को चेज करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. प्रतिका रावल की बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल हुईं शेफाली वर्मा सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इसके बाद स्मृति ने जेमिमा के साथ आंखें जमा ली थीं. लेकिन, 10वें ओवर की दूसरी बॉल पर विकेट के पीछे लेग साइड में स्मृति ने विकेट गंवा दिया. किम गार्थ की बॉल पर कप्तान हीली आगे से विकेटकीपिंग कर रही थीं. बॉल विकेट के पीछे वाइड जा रही थी, लेकिन इस पर शॉट खेलने की कोश‍िश में स्मृति ने महीन सा एज लगा लिया.

हालांकि, इसके बाद खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्र‍िग्स ने तीसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़ लिए हैं. 27 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 165 रन हो गया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर 47, ज‍बकि जेमिमा 67 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों सफलताएं किम गार्थ को ही मिली हैं. 

वीडियो: महिला वन डे वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना का शानदार प्रदर्शन, विराट कोहली का कौन सा रिकॉर्ड तोडा?

Advertisement

Advertisement

()