बाबर ने कोहली को पछाड़ा, लेकिन किस क़ीमत पर!
Babar Azam के नाम अब T20I में सबसे ज्यादा रन हो गए हैं. उन्होंने Virat Kohli को पीछे छोड़ा. हालांकि अमेरिका के खिलाफ़ आई इस पारी को तारीफ़ से ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा.

बाबर आज़म. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान. T20I में अब इनके नाम सबसे ज्यादा रन हो चुके हैं. इन्होंने अमेरिका के खिलाफ़ T20 World Cup 2024 के अपने पहले मैच में ये रिकॉर्ड बनाया. बाबर ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा.
इन्होंने 43 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली. हालांकि, इस पारी ने खूब आलोचना भी बटोरी. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके लिए बाबर को खूब सुनाया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने लिखा,
'ठीकठाक बैटिंग कंडिशन में अगर कप्तान के रूप में आप 100 के स्ट्राइक रेट से 40 से ज्यादा गेंदें खेलते हैं, तो आप टीम की मदद नहीं कर रहे.'
कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने X पर लिखा,
'मैंने बाबर आज़म को बहुत सी अच्छी पारियां खेलते देखा है, ये पारी उनमें शामिल नहीं होगी. एक ठीकठाक पिच पर, वह एकदम ही रिदम से बाहर दिखे.'
ओपन करने आए बाबर बहुत ही धीमे खेल रहे थे. 15 ओवर्स के बाद कहीं जाकर उनका स्ट्राइक रेट 100 के पार पहुंचा था. फ़ैन्स भी इस बैटिंग से नाखुश दिखे. एक फ़ैन ने लिखा,
'बाबर की तरह कोई भी USA में टेस्ट क्रिकेट को प्रमोट नहीं कर पाया है.'
हालांकि, इन आलोचनाओं के बावजूद, बाबर अब T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम अब 113 पारियों में 4067 रन हो गए हैं. जबकि विराट कोहली ने 110 पारियों में 4038 रन बनाए हैं. और रोहित शर्मा के नाम 144 पारियों में 4026 रन हैं.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत कराएंगे सूर्या का नुकसान... कोच ने क्या बता दिया!
इस मैच में अमेरिका ने टॉस जीतकर बोलिंग चुनी थी. उनका ये फैसला सही भी साबित हुआ. पावरप्ले में ही पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर ढह गया. इन्होंने तीस रन पर तीन अहम विकेट गंवा दिए. बाबर एक एंड पर खड़े रहे, लेकिन उनकी बैटिंग अमेरिका का ही फायदा कर रही थी.
भला हो शादाब खान का, नहीं तो पाकिस्तान वाले 150 भी पहुंचते नहीं दिख रहे थे. शादाब ने 25 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली. जबकि शाहीन अफ़रीदी 16 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद लौटे. इफ़्तिखार अहमद ने 14 गेंदों पर 18 रन जोड़े. अमेरिका के लिए केनजिगे ने तीन विकेट निकाले. जबकि नेत्रवलकर के खाते में दो विकेट गए. अली खान और जसदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिया. पाकिस्तान ने 20 ओवर्स में किसी तरह 159 रन जोड़े.
जवाब में अमेरिका ने बढ़िया शुरुआत की. इन्होंने आठ ओवर्स के बाद एक विकेट खोकर 56 रन बना लिए थे. नसीम खान ने इस दौरान पाकिस्तान के लिए इकलौता विकेट लिया.
वीडियो: ग्राउंड में घुसे फ़ैन्स पर सवाल हुआ, रोहित झल्ला गए