The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Suryakumar Yadav creates history before match being called off against australia

सूर्या से पहले टी20 में कोई ये नहीं कर सका, रोहित, कोहली, डिविलियर्स, गेल सब पीछे छूटे

भारतीय कप्तान Suryakumar Yadav ने ऑस्ट्रेलिया के ख‍ि‍लाफ कैनबरा में हुए पहले टी20 मैच में इतिहास र‍च दिया. हालांकि, ये मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. अब 5 मैचों की सीरीज का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में है.

Advertisement
Suryakumar Yadav, IndvsAus, Shubman Gill
सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ नाबाद 39 रन बनाए. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
29 अक्तूबर 2025 (Published: 06:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिडनी में वनडे में रोहित और विराट शो के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया में टी20आई में अपना दमखम दिखा रही है. कैनबरा में हुए पहले मैच में टीम इंडिया को जबरदस्त स्टार्ट मिला. पहले बैटिंग करते हुए टीम ने महज 9.4 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बना लिए. लेकिन, अंत मेें जीत बारिश की हो गई. ये मुकाबला भले ही धुल गया, लेकिन इसने टीम इंडिया के लिए सीरीज का मोमेंटम सेट कर दिया है.

इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की फॉर्म थी. लेकिन, दोनों ने ही पहले मैच में बारिश से मैच रुकने से पहले लय ढूंढ ली थी. ओपनर शुभमन 20 बॉल्स में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर नाबाद थे. वहीं, कप्तान सूर्या भी 24 बॉल्स में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 39 रन बना चुके थे. सूर्या ने इसी के साथ मैच में एक इतिहास भी रच दिया.

150 छक्के टी20आई में पूरे 

सूर्या टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 150 छक्के पूरे करने वाले ICC के फुल मेंबर नेशन प्लेयर बन गए हैं. 100 से कम मैचों में ही उनहोंने ये कारनामा कर लिया है. सूर्या ने पारी में दूसरा छक्का लगाते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. इसी के साथ सूर्या ने न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टि‍न गप्ट‍िल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गप्ट‍िल ने ये कारनामा 105वें मैच में पूरा किया था. वहीं, सूर्या ने महज 91वें मैच की 86वीं पारी में ये कर दिखाया. मैच के दौरान सूर्या ने दूसरा छक्का लगाते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम किए. पहला छक्का उन्होंने हेजलवुड को, ज‍बकि दूसरा नाथन एलिस को लगाया. बार‍िश के कारण मैच रुकने से पहले 10वें ओवर में एलिस के ख‍िलाफ शुरुआती तीनों बॉल पर बाउंड्री लगाई. इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया. 

ये भी पढ़ें : बाबर आजम टी20आई वापसी पर हुए फुस्स, सोशल मीडिया पर पूरा छीछा लेदर हो गया

सूर्या के अलावा सिर्फ रोहित शर्मा एकमात्र इंडियन प्लेयर हैं, जिन्होंने 150 से ज्यादा टी20आई छक्के लगाए हैं. रोहित ने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 205 छक्के लगाए हैं. वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर यूएई के मोहम्मद वसीम हैं. वसीम ने 66वीं इनिंग में ही 150 छक्के पूरे कर लिए थे, लेकिन वो एक फुल मेंबर नेशन के प्लेयर नहीं हैं. एक्टिव प्लेयर में अब सूर्या का कॉम्पिटिशन जोश बटलर से ही है. बटलर के नाम टी20 इंटरनेशनल में अभी 172 छक्के हैं.

पिछले साल लगाया है पचासा

सूर्यकुमार यादव पिछले एक साल से टी20 इंटरनेशनल में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. उन्होंने अंतिम बार पचासा भी बांग्लादेश के ख‍ि‍लाफ पिछले साल 12 अक्टूबर को लगाया था. एश‍िया कप में पाकिस्तान के खि‍लाफ ग्रुप स्टेज मैच में उन्होंने नाबाद 47 रन बनाए, लेकिन इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में उनका बल्ला खामोश ही रहा. ऐसे में फैंस को कैनबरा में हुए मुकाबले का बेसब्री से इंतजार था. सभी चाहते थे कि सूर्या यहां पचासा पूरा करें. हालांकि, वह पचासा भले ही पूरा नहीं कर सके लेकिन काफी अच्छी लय में दिखे. ये आने वाले 4 मैचों में टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छी खबर है. टीम का अगला मुकाबला मेलबर्न में 31 अक्टूबर को खेला जाएगा.

वीडियो: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की क्या है प्लानिंग, हारना बड़ी बात क्यों नहीं है?

Advertisement

Advertisement

()