The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Surya kumar Yadav is feeling scared to loose t20 captaincy shubman gill ind vs aus

'डर लगता है...', सूर्या ने माना टी20 में उन्हें शुभमन से बड़ा खतरा है

Shubman Gill अब वनडे के भी कप्तान बन गए हैं. ऐसे में अब फैंस और दिग्गजों को यह लगने लगा है कि बोर्ड तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान चाह रहा है. ऐसे में Surya Kumar Yadav की टी20 कप्तानी पर भी खतरा मंडरा रहा है.

Advertisement
surya kumar yadav, shubman gill, ind vs aus
सूर्यकुमार यादव पिछले साल टी20 फॉर्मेट में कप्तान बने थे. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
18 अक्तूबर 2025 (Published: 02:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) अब वनडे के भी कप्तान बन गए हैं. ऐसे में अब फैंस और दिग्गजों को यह लगने लगा है कि बोर्ड तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान चाह रहा है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की टी20 कप्तानी पर भी खतरा मंडरा रहा है. खुद सूर्यकुमार यादव ने यह माना है कि उनके दिल में भी कहीं न कहीं यह डर है. 

सूर्य़कुमार यादव को लग रहा है डर

सूर्यकुमार यादव को पिछले साल टी20 फॉर्मेट की कप्तानी मिली थी. टी20 वर्ल्ड कप की जीत के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया था. इसी के बाद सूर्या को कप्तानी मिली थी. वहीं, हाल ही में हुए एशिया कप के दौरान शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सूर्यकुमार ने गिल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा,

मैं उनके लिए बहुत खुश हूं कि वह दोनों फॉर्मेट में कप्तान बन गए हैं. उन्होंने वाकई बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. मैं झूठ नहीं बोलूंगा, हर किसी को यह डर लगता है, लेकिन, यह एक ऐसा डर है जो आपको प्रेरित रखता है.

सूर्या को बनना था वनडे कप्तान

सूर्यकुमार यादव को लगता है कि अगर वो वनडे में भी उतना ही कमाल का प्रदर्शन कर पाते जैसा कि उन्होंने टी20 में किया होता तो शायद वनडे में भी उन्हें कप्तानी मिल जाती. उन्होंने कहा,

अब मैं सोचता हूं कि अगर मैंने वनडे फॉर्मेट में अच्छा किया होता, जैसे अभी टी20आई कप्तानी चल रही है, वनडे कप्तानी भी मिल सकती थी. ये मैं अभी सोच रहा हूं, पहले नहीं सोचता था. क्योंकि टी20 की तुलना में वह फॉर्मेट 30 ओवर और लंबा है. बॉल का कलर भी सेम है. जर्सी भी लगभग सेम है. मैं अभी भी ट्राई करूंगा. 100 परसेंट दूंगा. ड्रीम तो है ही.

सूर्या टी20 में देर से उभरे क्योंकि उन्होंने 2021 में 31 साल की उम्र में डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का मारा था. अपने उस डेब्यू पर सूर्या ने कहा,  

अगर मैं ऐसा इंसान होता जो इन चीज़ों से प्रभावित होता और इसके बारे में इतना सोचता, तो मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली गेंद इस तरह नहीं खेल पाता. इसलिए मैंने उस डर को बहुत पहले ही पीछे छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा की हो सकती है छुट्टी, एशि‍या कप में भारत से तीन हार ने बिगाड़ा 

गंभीर को बड़ा भाई मानते हैं सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के बारे में भी बात की. उन्होंने गंभीर को अपना बड़ा भाई बताया. उन्होंने कहा, 

हमारा रिश्ता बड़े और छोटे भाई जैसा है. मैंने केकेआर में उनके अंडर चार साल खेला. वहां उनसे बहुत कुछ सीखा. अब भी, ज़िंदगी एक फुल साइकिल है. वह कोच हैं और मैं टी20 टीम का कप्तान हूं. तो जब हम टीम पर चर्चा करते हैं, तो अक्सर ऐसा होता है कि वह एक प्लेइंग XI चुनते हैं, और मैं एक प्लेइंग XI चुनता हूं. दोनों में बिल्कुल कोई अंतर नहीं होता. मैदान पर भी अगर मुझे कोई फैसला लेना होता है, तो मैं डगआउट की तरफ देखता हूं. बाहर से देखने पर चीज़ें अलग दिखती हैं, और वह बस अपना सिर थोड़ा सा हिलाते हैं, और मुझे समझ आ जाता है. यही हमारे बीच का विश्वास है.

सूर्यकुमार यादव के लिए अब अगली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया है. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसकी शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी. 

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया में एक सेंचरी लगाते ही 148 साल वाले इस रिकॉर्ड में शामिल हो जाएंगे विराट कोहली

Advertisement

Advertisement

()