The Lallantop
Advertisement

श्रीसंत से भिड़ने के बाद गंभीर ने कुछ ऐसा लिख दिया कि सपोर्ट में इरफान भी कूद पड़े

Sreesanth ने गौतम गंभीर पर उन्हें फिक्सर कहने का आरोप लगाया था. जिसका जवाब गौतम गंभीर ने एक ट्वीट के जरिए दिया है.

Advertisement
Gautam gambhir, sreeshant, Fight
श्रीसंत को गंभीर ने दिया जवाब (Twitter/Gambhir/sreeshant)
pic
रविराज भारद्वाज
7 दिसंबर 2023 (Updated: 7 दिसंबर 2023, 01:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और श्रीसंत (S Sreesanth) के बीच हुई लड़ाई काफी सीरियस होती जा रही है. लेजेंड्स लीग क्रिकेट (legends League Cricket) में दोनों खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक हुई थी. जिसके बाद श्रीसंत ने गंभीर पर उन्हें फिक्सर कहने का आरोप लगाया. अब इसको लेकर पूर्व इंडियन ओपनर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

 गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया है, जो कहीं न कहीं पूर्व इंडियन पेसर श्रीसंत के लिए ही है. गंभीर ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से  हंसते हुए तस्वीर पोस्ट की. इसके कैप्शन में गंभीर ने लिखा,

"जब पूरी दुनिया अटेंशन के पीछे भाग रही है, तब आप सिर्फ मुस्कुराओ.''

गंभीर को यहां पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का भी साथ मिला है. इरफान ने गंभीर के पोस्ट के नीचे कमेंट किया,

''मुस्कुराना, सबसे बढ़िया उत्तर है भाई.''

मामला क्या है?

दरअसल  लेजेंड्स लीग क्रिकेट में 6 नवंबर को गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और इंडिया कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया. इंडियन कैपिटल्स की पारी में गुजरात के लिए दूसरा ओवर श्रीसंत डालने आए. उनके ओवर की पहली गेंद पर गंभीर ने छक्का, जबकि दूसरी गेंद पर चौका जड़ दिया. अगली गेंद श्रीसंत ने डॉट डाली. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ नोक-झोक हुई. हालांकि, साथी खिलाड़ियों और अंपायर ने मिलकर मामले को शांत कराया. 

S Sreesanth ने Gambhir पर लगाया आरोप

श्रीसंत ने इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर गौतम गंभीर पर बड़ा आरोप लगाया है. श्रीसंत के मुताबिक,

‘’गौतम गंभीर लगातार मुझे फिक्सर-फिक्सर कहते रहे. अंपायर के सामने भी वो मुझे फिक्सर कहकर ही बुलाते रहे. मेरे वहां से हट जाने के बाद भी वो लगातार इसी शब्द का उपयोग करते रहे. जबकि मैंने उनके खिलाफ एक भी बुरे शब्द का उपयोग नहीं किया. वो कई लोगों के साथ ऐसा करते रहे हैं. ‘’

श्रीसंत ने साथ ही ये भी कहा कि गौतम गंभीर के पास बहुत पैसा है और उनका PR भी काफी स्ट्रॉन्ग है. ऐसे में गंभीर उनके खिलाफ अपने PR का गलत उपयोग कर सकते हैं.

Sreesanth हुए गुस्सा

मैच के बाद श्रीसंत से जब इसको लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने गौतम गंभीर को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने ‘दी लल्लनटॉप’ से बात करते हुए कहा,

''शायद गौतम गंभीर की ये आदत होगी कि वो अपने सारे साथियों के साथ लड़ाई करें. मेरी तो ऐसा आदत नहीं है. मैं तो सिर्फ उनसे पूछ रहा था कि क्या हुआ, लेकिन वो उस बात का बार-बार जिक्र कर रहे थे, जिससे मैं बाहर निकलकर आया हूं. पूरी इज्जत के साथ फर्स्ट क्लास खेलकर आया हूं. शायद गौती भाई ने ब्रेकफास्ट नहीं खाया होगा (मजाकिया तौर पर), इसलिए ऐसा हुआ.''

ये भी पढ़ें: गेल ने एक ही ओवर में मारे इतने छक्के, लेकिन गंभीर की टीम…

Gambhir को कहा ‘मिस्टर फाइटर’

श्रीसंत ने साथ ही मैच के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने गौतम गंभीर को 'मिस्टर फाइटर' कहते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा, 

"मिस्टर फाइटर के साथ जो हुआ उसके बारे में मैं बस अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहता था. वह हमेशा अपने सभी साथियों के साथ झगड़ते हैं, वो भी बिना किसी वजह के. वो वीरू भाई सहित अपने कई सीनियर खिलाड़ियों का भी सम्मान नहीं करते हैं. आज बिल्कुल वैसा ही हुआ. वो बार बार मुझे उकसा रहे थे. वो बस मुझे कुछ-कुछ कहते रहे, जो बहुत अभद्र था. ऐसी बात गौतम गंभीर को नहीं कहनी चाहिए थी.''

अब देखना होगा कि गंभीर की तरफ से डाले गए इस पोस्ट को लेकर श्रीसंत की तरफ से और कोई बयान आता है या नहीं.

वीडियो: 'कप्तान' रोहित शर्मा तो T20 वर्ल्ड कप में चाहिए ही!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement