The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • sourav ganguly trolled for congrtulation indian women team world cup old video resurfaced

'लड़कियों को क्रिकेट खेलने की जरूरत नहीं', टीम को बधाई देने गए थे गांगुली, पुराने बयान पर बुरा ट्रोल हुए

भारत के पूर्व कप्तान और अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी टीम इंडिया के लिए पोस्ट करके बधाई दी. कई लोगों को गांगुली का यह पोस्ट पसंद नहीं आया है. उनके इस पोस्ट के नीचे लोग उन्हें एक पुराना वीडियो याद दिला रहे हैं.

Advertisement
SOURAV GANGULY, CRICKET NEWS, SPORTS NEWS
सौरव गांगुली का पुराना इंटरव्यू वायरल. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
3 नवंबर 2025 (Updated: 3 नवंबर 2025, 11:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय महिला टीम ने 2 नवंबर को वर्ल्ड कप जीत कर क्रिकेट में एक सुनहरे दौर की शुरुआत की. चारों ओर से इस टीम को बधाइयां मिली. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड एक्टर्स और खिलाड़ियों ने भी टीम को जीत की बधाई दी. भारत के पूर्व कप्तान और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी टीम इंडिया के लिए पोस्ट करके बधाई दी.

सौरव गांगुली ने दी बधाई

अपने पोस्ट में गांगुली ने लिखा,

हमारी लड़कियों की कितनी खास अचीवमेंट है. पिछले 6 सालों में वह काफी दूर आ गई हैं. मुझे उन पर बहुत गर्व है. वर्ल्ड चैंपियन महिला टीम.

क्यों वायरल हुआ गांगुली का पुराना बयान

कई लोगों को गांगुली का यह पोस्ट पसंद नहीं आया है. उनके इस पोस्ट के नीचे लोग उन्हें 11 साल पुराना वीडियो याद दिला रहे हैं. यह वीडियो कुछ साल पहले का है. वीडियो में सौरव गांगुली ने महिला क्रिकेट को लेकर विवादित बयान दिया था. हम आपको बताते हैं कि आखिर यह बयान क्या था और अब क्यों वायरल हो रहा है.

कुछ साल पहले सौरभ गांगुली एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे. इस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि जिस तरीके से सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन क्रिकेट खेलते हैं अगर उनकी बेटी सना क्रिकेट खेलने चाहे तो गांगुली का क्या रिएक्शन होगा. गांगुली ने इसका जवाब देते हुए कहा,

मैं सना से कहूंगा कि वह क्रिकेट न खेल क्योंकि लड़कियों को क्रिकेट खेलने की जरूरत नहीं है.

लोगों ने याद दिलाया इंटरव्यू

अब जब भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीत गई है तो यह इंटरव्यू फिर से वायरल हो गया है. लोग गांगुली को याद दिला रहे हैं कि अगर उनके मुताबिक, लड़कियों को क्रिकेट खेलने की जरूरत नहीं है तो अब टीम को बधाई देने का हक भी नहीं है. एक यूजर ने लिखा, 

क्या आपने नहीं कहा था की लड़कियों को क्रिकेट खेलने की जरूरत नहीं है. दोगले इंसान हैं आप.

एक अन्य यूज़र ने लिखा,

आपको इन लड़कियों पर गर्व महसूस करने का हक नहीं है क्योंकि आपने उनकी कदर नहीं की. गुड बाय.

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा,

मुझे खुशी है कि आज आपको महिला टीम को क्रिकेट खेलते देख और अच्छा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है. क्योंकि आपने एक समय पर एक इंटरव्यू में कहा था कि आप अपनी बेटी को क्रिकेट नहीं खेलने देंगे क्योंकि यह खेल लड़कियों के लिए नहीं है.

,
गांगुली हो रहे हैं ट्रोल.

 

 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने सोमवार को घोषणा की कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे विश्व कप जीतने पर 51 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. सैकिया ने सोमवार को बताया कि इसमें सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य शामिल हैं. वहीं कई राज्यों ने भी अपने-अपने खिलाड़ियों के लिए इनामी राशि की घोषणा की है. मध्य प्रदेश ने क्रांति गौड़, हिमाचल प्रदेश सरकार ने रेणुका ठाकुर के लिए करोड़ों रुपए के इनाम ऐलान किया है. 

वीडियो: दीप्ति शर्मा ने फाइनल में पलट दिया पूरा खेल, बनीं प्लेयर ऑफ द सीरीज

Advertisement

Advertisement

()