The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shreyas Iyer injury serious might not be able to get fit for Ranchi ODI against South Africa

सिडनी से टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! श्रेयस की चोट गंभीर, इतने समय तक वापसी मुश्किल

सिडनी वनडे में फील्ड‍िंग के दौरान Alex Carey का कैच पकड़ते वक्त Shreyas Iyer चोटिल हो गए थे. अब टीम इंडिया को अगला वनडे साउथ अफ्रीका के ख‍ि‍लाफ 30 नवंबर को रांची में खेलना है. श्रेयस की फिटनेस पर अभी इसे लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है.

Advertisement
Shreyas Iyer, Rohit Sharma, Virat Kohli
एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने की कोश‍िश में श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
26 अक्तूबर 2025 (Published: 12:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिडनी में टीम इंडिया के दोनों दिग्गजों ने फॉर्म ढूंढ ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 121 नाबाद तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली और टीम को बड़ी जीत दिला दी. कहने को ये एक डेड रबर मैच था, लेकिन इसमें टीम इंडिया की साख दांव पर थी. अब तक टीम को कभी ऑस्ट्रेलिया में क्लीन स्वीप का सामना नहीं करना पड़ा था, फिर इस बार ऐसा कैसे हो सकता था. ये सुनिश्चित इन दोनों दिग्गजों ने तो किया ही, पर पूरी टीम ने सिडनी में शानदार प्रदर्शन किया. चाहे वो बॉलर्स हों या फील्डर्स. सबने इस मैच में जान फूंक दी.

टीम इंडिया ने 9 विकेट से मुकाबला जीता और सब खुश हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस जीत में लीड किया. लेकिन, टीम इंडिया के फैंस के लिए एक बुरी खबर भी है. मैच के दौरान जानदार फील्डिंग करने की कोश‍िश में ही टीम के नए वाइस कैप्टन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं. मैच में उन्होंने शानदार कैच पकड़कर बड़ा योगदान दिया, लेकिन इसी क्रम में वो चोटिल भी हो गए. खबर है कि अब वो अगले तीन सप्ताह या उससे भी ज्यादा तक मैदान पर वापसी नहीं कर सकते हैं.

BCCI के सूत्र ने क्या बताया?

अभी तक ये कंफर्म नहीं है कि श्रेयस 30 नवंबर को रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के लिए समय पर फिट हो सकेंगे या नहीं. लेकिन, एक न्यूज एजेंसी के अनुसार उनकी चोट काफी गंभीर है. BCCI के एक सूत्र ने एजेंसी को बताया,

ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापसी पर श्रेयस को बोर्ड के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में रिपोर्ट करना होगा. इसके बाद ही ये तय हो सकेगा कि उन्हें ठीक होने में कितना समय लगेगा. अभी आगे की रिपोर्ट का इंतजार है. अगर उनकी रिबकेज में हेयर लाइन फ्रैक्चर हुआ तो उनकी रिकवरी में इससे ज्यादा समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें : रोहित-कोहली के भविष्य पर कप्तान शुभमन गिल ने बड़ा अपडेट दे दिया

उनसे ये पूछने पर साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ होम वनडे सीरीज तक वो फिट होंगे या नहीं. इस पर सूत्र से स्पष्ट किया,

अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.

इससे ये साफ है कि श्रेयस की चोट काफी गंभीर है. साथ ही श्रेयस की पीठ में पहले से ही समस्या है. इसके कारण उन्होंने हाल ही में रेड बॉल क्र‍िकेट से 6 महीने का ब्रेक भी लिया है. वह वर्तमान में टीम इंडिया के वन फॉर्मेट प्लेयर हैं. टीम इंडिया की मौजूदा टी20 टीम में भी उनकी जगह अभी नहीं बन सकी है. इस दौरे की बात करें तो, वो रोहित और कोहली की तरह सिर्फ वनडे टीम में शामिल थे. एडिलेड में उन्होंने हाफ सेंचुरी भी लगाई थी और अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे थे. लेकिन, सिडनी में टीम के लिए फील्डिंग में जान झोंकने की कोश‍िश में वह बुरी तरह चोट‍िल हो गए. हालांकि, उनका यही कैच मैच में टर्नि‍ंंग पॉइंट भी साबित हुआ. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने महज 52 रन के भीतर 7 विकेट गंवा दिए.

श्रेयस को कैसे लगी चोट?

दरअसल, सिडनी में तीसरे वनडे के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बैटिंग करते हुए मजबूत स्थ‍िति में नजर आ रही थी. टीम ने 33.3 ओवर में 3 विकेट पर 184 रन भी बना लिए थे. इसी बीच, हर्षित राणा के ओवर की चौथी गेंद पर इनसाइड आउट शॉट खेलने की कोश‍िश में एलेक्स कैरी ने बॉल को मिस टाइम कर दिया. श्रेयस तब बैकवर्ड पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे. उन्होंने फुर्ती दिखाई और 12.75 मीटर पीछे की तरफ दौड़ लगाकर शानदार कैच लपक लिया.

हालांकि, वो कंट्रोल में नज़र नहीं आए क्योंकि पीछे की तरफ दौड़कर गेंद को पकड़ने में उनका बैलेंस नहीं बना. नतीजा वह बॉल पकड़ने के बाद दो-तीन पलटी खा गए. इसी बीच, उनकी बाईं पसली में चोट लग गई. शानदार कैच पकड़ने का जश्न मनाने की जगह वह दर्द से कराह उठे. टीम इंडिया के फ‍िजियो तुरंत मैदान पर आए और श्रेयस की स्थ‍िति देख उन्हें मैदान से बाहर ले गए. इसके बाद श्रेयस ग्राउंड पर नहीं लौटे. उनकी बैटिंग आई ही नहीं क्योंकि रोहित-विराट ने मैच को पूरी तरह एकतरफा कर दिया.

श्रेयस अभी वनडे क्र‍िकेट में 3000 रन पूरा करने से सिर्फ 83 रन पीछे हैं. ऐसे में अगर वह साउथ अफ्रीका के ख‍ि‍लाफ वनडे सीरीज से पहले फ‍िट हो गए तो वहां वो ये माइलस्टोन पूरा कर सकते हैं. वहीं, अगर वह तब तक फिट नहीं हुए तो बहुत संभावना है कि केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत वनडे में बतौर विकेटकीपर वापसी हो सकती है. वहीं, राहुल को श्रेयस का रोल मिल सकता है. 

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में ‘रो-को’ ने ऐसा क्या कहा कि सुनकर इमोशनल हो जाएंगे

Advertisement

Advertisement

()