The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shreyas Iyer discharched from Sydney Hospital what is the update on his return

श्रेयस अय्यर सिडनी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज्ड, मैदान पर वापसी को लेकर क्या पता चला है?

टीम इंडिया के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. Shreyas Iyer को सिडनी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज्ड कर दिया गया है. BCCI ने उनके स्वदेश लौटने के बारे में भी एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है.

Advertisement
Shreyas Iyer, Sydney ODI, IndvsAus
एलेक्स कैरी का कैच लपकने के दौरान चोटिल हो गए थे श्रेयस अय्यर. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
1 नवंबर 2025 (Updated: 1 नवंबर 2025, 01:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. वनडे में टीम इंडिया के नए उपकप्तान बने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अब सिडनी अस्पताल से डिस्चार्ज्ड हो गए हैं. BCCI ने उन्हें लेकर मेडिकल अपडेट दिया है. इसमें बोर्ड ने बताया है कि वह अब तेजी से रिकवर कर रहे हैं. उनकी हेल्थ में काफी सुधार है. इसलिए हॉस्पिटल ने उन्हें डिस्चार्ज्ड कर दिया है. साथ ही कहा गया है कि श्रेयस जैसे ही फ्लाई करने के लिए फ‍िट होंगे, वो भारत लौट जाएंगे. दरअसल, श्रेयस सिडनी में हुए तीसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद अचानक उनका हेल्थ बिगड़ा तो उन्हें हॉस्पिटलाइज कराना पड़ा था.

बोर्ड ने क्या अपडेट दिया है?

बीसीसीआई ने इसे लेकर एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है. बोर्ड ने एक्स पर लिखा,

बीसीसीआई मेडिकल टीम, सिडनी और भारत में स्पेशलिस्ट्स श्रेयस की रिकवरी से काफी खुश हैं. उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज्ड कर दिया गया है.

बोर्ड के सेक्रेटरी ने इसे लेकर एक प्रेस रिलीज भी जारी किया है. उसमें देवजीत सैकिया ने स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स और उनकी टीम को धन्यवाद दिया है. उन्होंने इसमें डॉ. कुरुश हैगहिगी और सिडनी में उनकी टीम सहित भारत में डॉ. दिनशॉ पर्डीवाला को धन्यवाद दिया है. साथ ही बताया है कि श्रेयस अभी फॉलोअप कंसल्टेशन के लिए सिडनी में ही रहेंगे. जैसे ही वो फ्लाई करने के लिए फिट होंगे, वो भारत लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर दो महीने के लिए बाहर, सिडनी में क्या इलाज चला, पूरी बात अब पता चली है

अय्यर का सिडनी में क्या चला इलाज? 

25 अक्टूबर को सिडनी में हुए मुकाबले में श्रेयस अय्यर एलेक्स कैरी का कैच लेने के दौरान चा‍ेटिल हो गए थे. इसके बाद वो तुरंत मैदान से बाहर चले गए थे. हालांकि, ड्रेसिंग रूम में जब अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी तो मेडिकल टीम ने तुरंत उन्हें सिडनी हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया. यहां पता चला कि श्रेयस की स्पलीन में चोट है, जिसके कारण इंटरनल ब्लीडिंग हो रही है. इसे लेकर श्रेयस को आईसीयू में एडमिट कर एक मेडिकल प्रोसीजर किया गया. श्रेयस को जो जरूरी मेडिकल अटेंशन की जरूरत थी, वो उन्हें दी गई. अब श्रेयस के हेल्थ में काफी सुधार है. इसी कारण उन्हें डिस्चार्ज्ड कर दिया गया है.

मेडिकल प्रोसीजर की बात करें तो, 30 साल के प्लेयर को इंटरवेंशनल ट्रांस कैथेटर एंबोलाइजेशन से गुजारा गया है. ये एक प्रोसीजर है, जिसमें ओपरेशन थ‍िएटर में इमेज कंट्रोल के सहारे एक छोटे कैथेटर को वैसी जगह पर पहुंचाया जाता है, जहां इंटरनल ब्लीड‍िंग होती है. ये कैथेटर उस आर्टरी को ब्लॉक कर देता है और रक्तस्राव रुक जाता है. ये एक स्टैंडर्ड प्रक्रि‍या है, जिससे शरीर में कहीं पर भी ब्लीडिंग को रोका जा सकता है.

वापसी के लिए करना होगा लंबा इंंतजार

मीड‍िया रिपोर्ट्स की मानें तो, श्रेयस अगले दो महीने तक किसी भी तरह के टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगेे. यानी अब वो साउथ अफ्रीका के खि‍लाफ 30 नवंबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी नहीं खेलेंगे. हालांकि, अभी न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ जनवरी में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी उनका खेलना संदिग्ध है. इस सीरीज तक फिट होने के लिए श्रेयस के पास पर्याप्त मैच टाइम की कमी होगी. इसका मतलब टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम में उनकी वापसी काफी मुश्किल है.

भारत में फरवरी में होने वाले इस वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को अंतिम टी20 मुकाबला जनवरी में न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ खेलना है. यानी इस सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड के अंतिम 15 प्लेयर्स भी तय हो जाएंगे. ऐसे में श्रेयस का वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होना भी बहुत मुश्किल है. अगर श्रेयस न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलते हैं तो टीम इंडिया में उनकी वापसी अब अगले साल जुलाई में इंग्लैंड के वाइट बॉल टूर पर ही होगी.

वीडियो: ICU में एडमिट हुए श्रेयस अय्यर, बीसीसीआई ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()