The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shreyas Iyer admitted to ICU in Sydney suffering internal bleeding from rib injury

पसली में चोट, अब इंटरनल ब्लीडिंग... श्रेयस अय्यर ICU में एडमिट, BCCI ने सब बताया

Shreyas Iyer को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी. अय्यर के रिब्स में चोट लगी थी लेकिन अब यह चोट गंभीर हो गई है.

Advertisement
shreyas iyer, ind vs aus, cricket news
श्रेयस अय्यर की रिकवरी में काफी समय लगने वाला है. (Photo-AP)
pic
रिया कसाना
27 अक्तूबर 2025 (Updated: 27 अक्तूबर 2025, 01:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की परेशानी बढ़ती दिख रही है. इसके कारण सोमवार, 27 अक्टूबर को अय्यर को सिडनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में रिब्स पर चोट लगी थी. इसी चोट के कारण उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग शुरू हो गई. सोमवार सुबह एहतियात के तौर पर श्रेयस अय्यर को ICU में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह लगभग एक हफ्ता यहीं रहेंगे.

श्रेयस अय्यर पर अस्पताल से क्या पता चला? 

न्यूज एजेंसी ने सूत्र के हवाले से लिखा,

श्रेयस अय्यर पिछले कुछ दिनों से आईसीयू में भर्ती हैं. रिपोर्ट आने के बाद, इंटरनल ब्लीडिंग का पता चला और उन्हें तुरंत भर्ती कराना पड़ा. उनके स्वास्थ्य में सुधार के आधार पर उन्हें दो से सात दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा, क्योंकि ब्लीडिंग के कारण इंफेक्शन को फैलने से रोकना ज़रूरी है.

बीसीसीआई के सूत्र ने यह भी बताया कि यह ब्लीडिंग जानलेवा हो सकती थी. उन्होंने कहा,

टीम के डॉक्टर और फिजियो ने कोई जोखिम नहीं उठाया और उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए. अब हालत स्थिर है, लेकिन यह जानलेवा हो सकता था. वह एक मज़बूत खिलाड़ी हैं और जल्द ही ठीक हो जाएंगे. इंटरनल ब्लीडिंग की वजह से उन्हें ठीक होने के लिए निश्चित रूप से अधिक समय लगेगा, और इस समय क्रिकेट में उनकी वापसी के लिए कोई तय समय-सीमा निर्धारित करना मुश्किल है.

बीसीसीआई ने साथ ही इस बारे में आधिकारिक बयान भी जारी किया. इस बयान में उन्होंने लिखा, 

श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर 2025 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय बाईं पसली के निचले हिस्से में चोट लग गई. उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. स्कैन से पता चला है कि उनकी तिल्ली में कट लग गया है. उनका इलाज चल रहा है, उनकी हालत स्थिर है और वे अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के स्पेशलिस्ट के परामर्श से, उनकी चोट की स्थिति पर कड़ी नज़र रख रही है. भारतीय टीम के डॉक्टर श्रेयस के साथ सिडनी में रहेंगे और उनकी दैनिक प्रगति का मूल्यांकन करेंगे.

यह भी पढे़े-  महिला वर्ल्ड कप : सेमीफाइनल से पहले भारत को बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया की तो मौज हो गई 

अय्यर को कैसे लगी चोट?

श्रेयस अय्यर को यह चोट 26 अक्तूबर को हुए वनडे मैच में ही लगी थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बैटिंग करने आई थी. टीम ने 33.3 ओवर में 3 विकेट पर 184 रन भी बना लिए थे. 34वां ओवर डाल रहे हर्षित राणा के ओवर की चौथी गेंद पर इनसाइड आउट शॉट खेलने की कोश‍िश में एलेक्स कैरी ने बॉल को मिस टाइम कर दिया. श्रेयस तब बैकवर्ड पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे, गेंद देखते ही वह पीछे की ओर दौड़े और डाइव लगाकर कैच ले लिया. उन्होंने गेंद तो लपकी लेकिन कंट्रोल में नज़र नहीं आए. नतीजा वह बॉल पकड़ने के बाद नीचे गिर गए. उनकी बाईं पसली में चोट लग गई. कैच लेते ही वह जश्न मनाने लगे. टीम इंडिया के फ‍िजियो तुरंत मैदान पर आए और श्रेयस की स्थ‍िति देख उन्हें मैदान से बाहर ले गए. इसके बाद श्रेयस ग्राउंड पर नहीं लौटे.

वीडियो: हर्षित राणा ने ऐसा क्या कर दिया कि आलोचकों की बोलती बंद हो गई?

Advertisement

Advertisement

()