'यहां-वहां ब्लास्ट...' धर्मशाला में अचानक क्यों रोका गया था मैच? शशांक सिंह ने सुनाई पूरी कहानी
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 7 मई 2024 को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का धर्मशाला में खेला गया मैच बीच में रोक दिया गया था. इसके बाद आईपीएल में ब्रेक लिया गया था.

IPL 2025 में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के कारण कुछ दिनों का ब्रेक रहा था. सभी टीमों पर इसका असर हुआ लेकिन सबसे ज्यादा दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) पर. ऑपरेशन सिंदूर ने दौरान ही 7 मई को इन दोनों टीमों के बीच धर्मशाला में मैच हो रहा था. बीच मैच में ही खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाने को कहा गया. इसके बाद खबरें आईं कि खिलाड़ी ट्रेन के रास्ते दिल्ली लौट रहे हैं. पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर शशांक सिंह ने बताया आखिर उस रात हुआ क्या. चलते मैच के बीच किस तरह खिलाडियों को बॉर्डर की स्थिति के बारे में बताया गया और उसके बाद क्या हुआ.
डगआउट में हो रही थी मैच की बातशशांक ने उस रात की पूरी कहानी बताई. मैच पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी.प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की थी. तभी आर्या टी नटराजन की गेंद पर आउट हुए. यहीं से सबकुछ शुरू हुआ. शाशांक ने लल्लनटॉप के शो 'बैठकी' में बताया,
खिलाड़ियों को बीच मैच होटल भेजा गयाहमारा ड्रेसिंग रूम बहुत चिल था. हम मैच के बारे में बात कर रहे थे. प्रियांश आउट तो श्रेयस को बल्लेबाजी करने जाना था. एक लाइट बंद हुई. वहां छह लाइट्स थीं. उसी समय स्ट्रैटिजिक टाइम आउट का ऐलान कर दिया गया. इसके बाद अंपायर मैदान पर गए. इसके बाद फोर्थ अंपायर गए और खिलाड़ियों को मैदान से बाहर ले आए. इसके बाद हमारे सिक्योरिटी ऑफिसर आएं और उन्होंने सबको ड्रेसिंग रूम के अंदर जाने को कहा.
शशांक ने बताया कि उस दौरान कई अफवाहें फैली हुई थी. शशांक ने कहा,
डरे हुए थे विदेशी खिलाड़ीहम ड्रेसिंग रूम में गए और वहां से बेसमेंट जाने को कहा. सभी को स्थिति के बारे में अंदाजा था ही कि चीजें सही नहीं है. इस दौरान अफवाह उड़ने लगी की यहां-वहां ब्लास्ट होने लगे. इसके बाद हमें बताया गया कि बॉर्डर पर शेलिंग चल रही है, सिर्फ एहतियातन यह सब किया जा रहा है. सभी खिलाड़ियों को होटल जाने को कहा. लोगों को भी जाने को कहा गया था.
दिल्ली और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमों में कई विदेशी खिलाड़ी थे जिनपर इसका ज्यादा असर हुआ. उन्होंने कहा,
विदेशी खिलाड़ी बहुत डरे हुए थे. उन लोगों ने ऐसा कुछ पहले सुना भी नहीं था. वो पैनिक कर रहे थे. आमतौर पर दोनों टीमों की अलग-अलग बसें होती हैं. लेकिन उस दिन हमें कहा गया कि जिसे जो बस मिले, उसमें जाकर बैठ जाए. मिचेल स्टार्क हमारी बस में थे. हमारे खिलाड़ी उनकी बस में थे. धर्मशाला में छोटी बसें होती हैं, ज्यादा लोग एक साथ जा नहीं सकते.12 सीटर में 15 लोग बैठ कर गए. काफी डर का माहौल था.
शाशांक ने बताया की होटल में प्रीति जिंटा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को ब्रीफ किया. उन्होंने कहा,
जब हम होटल पहुंचे तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बुलाया गया. प्रीति मैम ने ही हमें ब्रीफ किया. उन्होंने कहा कि हमारी सेना के रहते हुए डर की कोई बात नहीं है लेकिन यह सब एहतियात के तौर पर किया गया है. वैसे भी जब बॉर्डर पर ऐसे हालात हों तो इस बात का कोई मतलब नहीं है कि हम मैच खेलें. देश आईपीएल से बहुत ऊपर है. उन्होंने हमें कहा कि अभी घर जाएं.
उस मुकाबले के बाद स्थिति को देखते हुए IPL में ब्रेक का ऐलान किया गया. 17 मई से मुकाबले फिर से शुरू हुए. पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच वो मुकाबला फिर से खेला गया था.
वीडियो: बैठकी: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चल रहा था आईपीएल मैच, स्टेडियम में हुए ब्लैकआउट पर क्रिकेटर शशांक सिंह ने क्या बताया?