The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • rishabh pant returns in india squad for south africa test series

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, बावुमा का बयान भी आ गया

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पैर के फ्रेक्चर से उबरकर टीम में वापसी कर ली है. पंत को जुलाई में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी.

Advertisement
Rishabh pant, cricket news sports news
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से शुरु होगी.(Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
5 नवंबर 2025 (Updated: 5 नवंबर 2025, 08:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BCCI ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पैर के फ्रेक्चर से उबरकर टीम में वापसी कर ली है. पंत को जुलाई में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी. इस वजह से वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अगली टेस्ट सीरीज नहीं खेल सके थे. उन्हें पहले साउथ अफ्रीका (South Africa A) ए के खिलाफ सीरीज में चुना गया था. अब वह टीम इंडिया का हिस्सा हैं.

ऋषभ पंत ने बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए टीम की कप्तानी की. मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 90 रन बनाए. वह विकेटकीपिंग करते दिखे जिससे सिलेक्टर्स को उनकी फिटनेस पर यकीन हो गया. फैंस को एक बार फिर पंत फुल फॉर्म में नजर आएंगे. शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम में उन्होंने एन जगदीशन की जगह ली है.

इस सीरीज के लिए बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी मौका दिया गया है. उन्होंने भी कंधे की चोट से उबरकर वापसी की है. आकाश ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी के जरिये प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की. वह भारत ए टीम का भी हिस्सा हैं जो गुरुवार से बेंगलुरु में शुरू हो रहे दूसरे चार दिवसीय मैच में साउथ अफ्रीका ए से खेलेगी.

भारतीय टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साइ सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतिश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप.

बावुमा को जीत का यकीन

साउथ अफ्रीका ने पिछले 25 सालों में एक भी बार भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. 1999-2000 में आखिरी बार साउथ अफ्रीका ने हैंसी क्रोनिए की कप्तानी में भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी. हालांकि मौजूदा कप्तान टेंबा बावुमा को यकीन है कि इस बार चीजें अलग होंगी. उन्होंने कहा,

हमने लंबे समय से भारत में कोई टेस्ट सीरीज़ नहीं जीती है. इसलिए, मुझे लगता है कि वहां एक बड़ा मौका है.

पहला टेस्ट कोलकाता में 14 नवंबर से और दूसरा गुवाहाटी में 22 नवंबर से खेला जाएगा. इसके बाद तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी.

वीडियो: आईसीसी ने हारिस रउफ के एयरप्लेन जेस्चर पर कार्यवाई की, सूर्या को भी जुर्माना देना पड़ा

Advertisement

Advertisement

()