The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rishabh Pant hits fifty on comeback pulled hamstring but still batted till stumps

पचासे के साथ पंत का कमबैक, पैर में दर्द हुआ, फिर भी अंत तक डटे रहे

भारतीय विकेटकीपर बैटर Rishabh Pant ने इंग्लैंड में लगी चोट के बाद साउथ अफ्रीका ए के ख‍िलाफ वापसी की. इस दौरान पहली पारी में उनका बल्ला खामोश रहा, लेकिन अब दूसरी इनिंग में उन्होंने पचासा जड़ दिया है. इस दौरान उनकी हैमस्ट्र‍िंग में खि‍ंचाव हो गया पर वह अंत तक डटे रहे.

Advertisement
Rishabh Pant, India A Captain, INDA vs SAA
ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका ए के ख‍िलाफ दूसरी इनिंग में पचासा जड़ दिया. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
1 नवंबर 2025 (Published: 06:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साउथ अफ्रीका ए के ख‍िलाफ चोट से वापसी कर ली है. बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चल रहे चार दिवसीय अनऑफ‍िश‍ियल टेस्ट में वह इंडिया ए की कमान संभाल रहे हैं. इस दौरान पहली इनिंग में वो महज 17 रन ही बना सके. लेकिन, अब दूसरी इनिंग में पंत ने लय ढूंढ ली है. मैच के तीसरे दिन इंडिया ए ने वापसी करते हुए पहले साउथ अफ्रीका ए को ऑलआउट किया, फिर दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 119 रन बना लिए. इस दौरान पंत ने अपना पचासा भी पूरा कर लिया है. हालांकि, दिन का खेल खत्म होने से पहले उनकी हैमस्ट्र‍िंग में ख‍िंचाव आ गया था. लेकिन, इसके बावजूद वो अंत तक डटे रहे.

रजत ने दिया पंत का साथ

दरअसल, दूसरी इनिंग में 275 रन के टारगेट को चेज करते हुए इंडिया ए ने महज 32 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. टीम बहुत मुश्किल में लग रही थी. लेकिन, इसके बाद आए कप्तान ऋषभ पंत ने एक छोर संभाल लिया. इस दौरान उन्हें रजत पाटीदार का भी साथ मिला. रजत ने संयम बरतते हुए 87 बॉल्स में 28 रन जोड़े. वहीं, पंत ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बैटिंग की. उन्होंने महज 81 बॉल्स में 64 रन बना दिए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी लगाए. दोनों के बीच 87 रनों की पार्टनरश‍िप भी हो गई थी. हालांकि, दिन का खेल खत्म होने से दो ओवर पहले पाटीदार ने तियान वैन वुरेन की गेंद पर अपर कट का चौका लगाने की कोश‍िश में विकेटकीपर मूनसैमी को आसान कैच थमा दिया.

ये भी पढ़ें : 18 बॉल्स में 11 रन, फिर भी टी20 इंटरनेशनल के ‘नए किंग’ बन गए बाबर आजम

पंत काफी कष्ट में दिखे

इस दौरान पंत काफी असहज नज़र आ रहे थे. उनकी हैमस्ट्रि‍ंग में ख‍िंचाव आ गया था. उन्होंने फिजियो की मदद भी ली. लेकिन, इसके बावजूद वो काफी तकलीफ में नज़र आ रहे थे. अंतिम दो ओवर में उन्होंने ख‍िंचाव के बावजूद बैटिंग जारी रखी. स्टंप्स से तुरंत पहले तीसरे दिन के अंतिम ओवर की आखि‍री गेंद पर वुरेन ने आयुष बडोनी को भी लगभग फंसा ही लिया था. लेकिन, शॉट लेग पर खड़े फील्डर के पीछे होने के कारण गेंद उनसे थोड़ी दूर गिर गई. तीसरे दिन स्टंप्स तक इंडिया ए ने 4 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं. पंत 64 और बडोनी बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं. चौथे दिन इंडिया ए को जीत के लिए 156 रनों की दरकार है. ऐसे में पंत का‍ फिट होना बहुत जरूरी है.

तनुष ने फिर झटके 4 विकेट

इससे पहले, पहली इनिंग में साउथ अफ्रीका ए ने 75 रनों की बढ़त बना ली थी. वहीं, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने बिना विकेट गंवाए 30 रन जोड़कर अपनी बढ़त 105 रनों की कर ली थी. ऐसे में तीसरा दिन इंडिया ए के मद्देनजर बहुत जरूरी था. टीम ने पहले दोनों सेशन में ही साउथ अफ्रीका को दूसरी इनिंग में 199 रनों पर समेट दिया. इस दौरान तनुष कोटियान ने पहली इनिंग की तरह इस बार फिर 4 विकेट झटके. वहीं, अंशुल कंबोज ने 3 और गुरनूर बराड़ को दो सफलताएं मिलीं.

इंग्लैंड में चोटिल हुए थे ऋषभ पंत

वहीं, पंत की बात करें तो, ये पहली बार नहीं है जब वो चोट के बावजूद मैदान पर उतरे हों. इससे पहले, इंग्लैंड टूर पर भी मैनचेस्टर टेस्ट में वो फ्रैक्चर के बावजूद क्रीज पर टीम के लिए उतर गए थे. इसी के बाद से वो पिछले तीन महीने से टीम इंडिया से बाहर थे. दरअसल, पंत को ये चोट रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में लगी थी. क्र‍िस वोक्स की बॉल सीधे उनके पैर पर लग गई थी. इससे उन्हें उसी समय रिटायर हर्ट होना पड़ा. लेकिन, अगले दिन फ्रैक्चर के बावजूद वो बल्लेबाजी करने उतर गए. उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. इसके बाद वो सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेल पाए थे. अब वो साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ 14 नवंबर से होने वाले पहले टेस्ट में इंटरनेेेशनल क्र‍िकेट में वापसी कर सकते हैं. 

वीडियो: India Vs South Africa: लंच के पहले खिलाड़ियों को मिलेगा टी ब्रेक, वजह क्या है?

Advertisement

Advertisement

()