The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • rcb is on sales new owner likely before March 31 wpl ipl virat kohli smriti mandhana

बिकने वाली है RCB, मार्च तक मिल जाएगा नया मालिक!

कई दिग्गज खिलाड़ी अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रह चुके हैं. इस टीम से क्रिस गेल, एबी डिविलयर्स, राहुल द्रविड़, डेनियल विटोरी, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन और डेल स्टेन जैसे खिलाड़ी खेल चुके हैं. फिलहाल विराट कोहली इस टीम के सबसे चर्चित खिलाड़ी हैं.

Advertisement
rcb, cricket news, sports news
RCB ने 2025 में पहली बार IPL का खिताब जीता. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
5 नवंबर 2025 (Published: 11:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL की मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  (RCB) बिकने वाली है. IPL और WPL में मौजूद RCB टीम का मालिकाना हक Diageo के पास है. यह कंपनी अपनी इस फ्रेंचाइजी को बेचने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक 31 मार्च 2026 से पहले यह सेल हो जाएगी.

क्रिकबज ने बताया कि कंपनी ने खुद टीम को बेचने का फैसला किया है. बुधवार, 5 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को भेजे गए कम्युनिकेशन में ब्रिटिश कंपनी ने इसे ‘स्ट्रैटेजिक रिव्यू ऑफ द इन्वेस्टमेंट रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL)’ बताया है. RCSPL यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) की एक सहायक कंपनी है.

RCB में कई कंपनियों की दिलचस्पी

डिस्क्लोजर में कंपनी ने बताया,  

USL अपनी सब्सिडायरी RCSPL में इन्वेस्टमेंट का स्ट्रैटेजिक रिव्यू शुरू कर रही है. RCSPL रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रेंचाइजी टीम को चलाती है, जो BCCI के सालाना Mens IPL और विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में खेलती है.

स्टॉक एक्सचेंज को कवरिंग लेटर में डियाजियो और USL ने बताया कि ये प्रक्रिया अगले साल 31 मार्च तक पूरी होने की उम्मीद है. कई कंपनियां आरसीबी को खरीदने में दिलचस्पी रखती हैं. इसमें अमेरिका में मौजूद एक इन्वेस्टमेंट कंपनी, अडानी ग्रुप, जेएसडब्ल्यू ग्रुप, अदार पूनावाला की कंपनी सिरम इंस्टिट्यूट और दिल्ली का देवयानी इंटरनेशनल ग्रुप शामिल हैं.

दो बिलियन तक पहुंच सकती है डील

ब्लूमबर्ग न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस सौदे का मूल्यांकन 2 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. अक्टूबर में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक, अदार पूनावाला ने भी इस बारे में संकेत दिए थे. यूनाइटेड स्पिरिट्स द्वारा आरसीबी फ्रेंचाइज की समीक्षा ऐसे समय में हो रही है जब भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय खेलों में शराब और तंबाकू ब्रांडों के प्रचार को सीमित करने के लिए कड़े कदम उठा रहा है.

आजकल, आईपीएल की टीमों को बहुत कीमती संपत्ति माना जाता है. यह क्रिकेट लीग अब एक बड़े मनोरंजन और विज्ञापन मंच के रूप में विकसित हो गई है जो नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) और इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) जैसी बड़ी लीगों से मुकाबला कर रही है.

RCB की लोकप्रियता

कई दिग्गज खिलाड़ी अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रह चुके हैं. इस टीम से क्रिस गेल, एबी डिविलयर्स, राहुल द्रविड़, डेनियल विटोरी, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन और डेल स्टेन जैसे खिलाड़ी खेल चुके हैं. फिलहाल विराट कोहली इस टीम के सबसे चर्चित खिलाड़ी हैं. आईपीएल में आरसीबी की लोकप्रियता काफी ज्यादा है. वहीं महिला टीम की बात करें तो यहां स्मृति मंधाना टीम की कप्तान हैं और एक बार टीम को चैंपियन भी बना चुकी हैं. 

वीडियो: आईसीसी ने हारिस रउफ के एयरप्लेन जेस्चर पर कार्यवाई की, सूर्या को भी जुर्माना देना पड़ा

Advertisement

Advertisement

()