The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ravindra Jadeja breaks MS Dhoni record in Test Batting now eyes on Rishabh Pant record

जडेजा निकले धोनी से आगे, अब रोहित-सहवाग के रिकॉर्ड पर नजर!

इंग्लैंड टूर पर शानदार बैटिंग करने वाले Team India के ऑलराउंडर Ravindra Jadeja ने अपनी फॉर्म वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ भी जारी रखी है. इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्र‍िकेट में बैटिंग में MS Dhoni को भी पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
Kl Rahul, Ravindra Jadeja, IndvsWI, Ahmedabad Test
रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खि‍लाफ टेस्ट सेंचुरी लगाई. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
3 अक्तूबर 2025 (Updated: 3 अक्तूबर 2025, 06:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बल्ले से फिर कमाल करके दिखा दिया है. जड्डू ने इंग्लैंड टूर की अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए न सिर्फ सेंचुरी लगा दी है, जबकि टेस्ट क्र‍िकेट में छक्कों के मामले में एक नया कीर्ति‍मान बना दिया है. उन्होंने टेस्ट क्र‍िकेट में छक्के लगाने के मामले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

जडेजा की आक्रामक शुरुआत

जडेजा पहली पारी में केएल राहुल के 100 रन बनाकर आउट होने के बाद बैटिंग करने आए. उन्होंने आते ही काउंटर-अटैकिंग शुरू कर दी. इससे उन्होंने न सिर्फ रन रेट को बढ़ाया, बल्कि भारत को एक बड़ी लीड दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई. क्रीज पर रहते हुए उन्होंने लगातार बड़े शॉट्स लगाए. जैसे ही वह 48 रन के निजी स्कोर पर पहुंचे, उन्होंने धोनी के टेस्ट क्रिकेट में लगाए गए 78 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. जड्डू ने अपने करियर की 7,111वीं गेंद पर अपना 79वां टेस्ट सिक्स जड़ा. गौरतलब है कि धोनी ने 76 छक्के लगाने के लिए 8,104 गेंदें ली थीं.

छक्के के मामले में चौथे भारतीय 

इस धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ, जडेजा टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे से तीसरे स्थान पर आ गए हैं. बॉल्स की संख्या के मामले में, पंत (4,621 गेंदों में 90 छक्के) टॉप पर हैं. वहीं, सहवाग ने 90 छक्के के लिए 10,346 गेंदें ली थीं. वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम टेस्ट क्रि‍केट में 88 छक्के हैं. इस इनिंग में अब तक 5 छक्के जड़ चुके जडेजा के अब 80 छक्के हो गए हैं. यानी वह रोहित का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 8 छक्के, ज‍बकि सहवाग-पंत के रिकॉर्ड को तोड़ने से 11 छक्के दूर हैं. पंत को छोड़ दें तो बाकी सभी बैटर्स टेस्ट क्र‍िकेट को अलविदा कह चुके हैं. यानी दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर के पास छक्कों का नया रिकॉर्ड बनाने का बढ़ि‍या मौका है. 

ये भी पढ़ें : 3211 दिन लग गए केएल राहुल को ये कारनामा करने में

उपकप्तानी की रही शानदार शुरुआत

जडेजा का यह ऑल-राउंडर वाला ग्रोथ टीम इंडिया के लिए बड़ा बूस्टर है. करियर की शुरुआत से ही वह गेंद से मैच-विनर रहे हैं, लेकिन उनकी बैटिंग ने हाल के दिनों में इंडियन लाइन-अप को अभूतपूर्व गहराई दी है. इंग्लैंड दौरे पर भी जडेजा का बल्ला खूब गरजा था. 10 पारियों में उन्होंने 55.07 की औसत से 516 रन बनाए थे, जिसने मिडिल-ऑर्डर को मजबूती दी. साफ है वह उस फॉर्म को घर वापस लाए हैं. टीम के सबसे सीनियर सदस्यों में से एक, जड्डू को शुभमन गिल के साथ उप-कप्तान बनाया गया है क्योंकि ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण बाहर हैं. यह नई जिम्मेदारी उन्हें खूब रास आ रही है.

मैच में क्या हुआ?

वहीं, मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने दूसरे दिन 2 विकेट पर 121 रन से आगे खेलते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 448 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा 104 रन, जबकि वॉश‍िंगटन सुंदर 9 रन बनाकर नाबाद हैं. यानी अब टीम इंडिया की पहली इनिंग में अब तक वेस्टइंडीज पर 286 रनों की बढ़त हो गई है. इससे पहले, टीम इंडिया की ओर से दूसरे दिन कुल तीन सेंचुरी आई. जडेजा के अलावा, विकेटकीपर ध्रुव जुरैल और केएल राहुल ने भी सेंचुरी लगाई. 

वीडियो: अश्विन ने मोहम्मद सिराज को बताया मैच विनर, टीम मैनेजमेंट से की ये अपील

Advertisement

Advertisement

()