'पुरुष टीम ने ऐसा कभी नहीं किया... ', महिला टीम का जश्न देखकर अश्विन ने बड़ा आरोप लगा दिया
हरमनप्रीत कौर जब ट्रॉफी लेकर विक्ट्री परेड कर रही थीं तब वह मिताली राज, झूलन गोस्वामी, अंजुम चोपड़ा और रीमा मल्होत्रा से मिली जो मैच के दौरान कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा थीं. इन तीनों खिलाड़ियों के हाथ में ट्रॉफी दी गई और पूरी टीम ने उनके साथ जश्न मनाया. आर अश्विन का इस पर बयान आया है.

भारतीय महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता और मैदान पर जमकर इसका जश्न मनाया. यह जश्न और खास इसलिए था क्योंकि खिलाड़ियों ने अपने पूर्व क्रिकेटर्स के साथ मिलकर इसका जश्न मनाया जो कि वहां मौजूद थे. इस सेलिब्रेशन की काफी चर्चा हुई. भारत के पूर्व स्पिनर अश्विन (Ashwin) ने इसी सेलिब्रेशन को लेकर पुरुष टीम पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि जो महिला टीम ने किया, पुरुष टीम वैसा कभी नहीं कर सकी.
पुरुष टीम ने कभी नहीं किया ऐसा सेलिब्रेशनहरमनप्रीत कौर जब ट्रॉफी लेकर विक्ट्री परेड कर रही थीं तब वो मिताली राज, झूलन गोस्वामी, अंजुम चोपड़ा और रीमा मल्होत्रा से मिली जो मैच के दौरान कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा थीं. इन तीनों खिलाड़ियों के हाथ में ट्रॉफी दी गई और पूरी टीम ने उनके साथ जश्न मनाया. पूर्व खिलाड़ी ट्रॉफी हाथ में लेते ही भावुक नजर आईं.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
भारतीय टीम की इस जीत को आप कैसे देखते हैं? 2016-17 में, जब हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अविश्वसनीय पारी खेली थी, उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ दिल टूटने वाली हार आई. झूलन गोस्वामी उस वर्ल्ड कप का हिस्सा थीं. मिताली राज उस विश्व कप का हिस्सा थीं.
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,
पुरुष टीम में केवल तुलना होती हैभारतीय टीम ने मिताली राज को ट्रॉफी दी. उन्होंने ऐसा क्यों किया? मैं इसके लिए भारतीय महिला टीम की सराहना करता हूं. इतनी कामयाबी के बाद भी आपको अपनी पुरानी जनरेशन याद है, यह बहुत खास बात है. भारतीय पुरुष टीम ने ऐसा पहले कभी नहीं किया.
अश्विन को यह शिकायत है कि पुरुष क्रिकेट में तुलना बहुत ज्यादा होती है. लोग केवल दिखाने के लिए पिछली पीढ़ी को श्रेय देते हैं, ऐसा असल में नहीं होता. अश्विन ने कहा,
झूलन गोस्वामी हो गईं थीं भावुककभी-कभी मीडिया के सामने हम कुछ बातें इसलिए कह देते हैं क्योंकि मीडिया आपसे पूछती है कि इस व्यक्ति ने ऐसा किया या उस व्यक्ति ने ऐसा किया. लेकिन मैंने अक्सर किसी को पिछली पीढ़ी को सच्चा श्रेय देते नहीं देखा. आमतौर पर, बात 'मेरी पीढ़ी की टीम अच्छी है' और 'आपकी पीढ़ी की टीम उतनी अच्छी नहीं थी' जैसी हो जाती है. मैंने ऐसी कई चर्चाएं देखी हैं.
आईसीसी ने भारतीय दिग्गजों का वीडियो शेयर किया था जिसमें वह ट्रॉफी लेकर भावुक होते नजर आए थे. झूलन गोस्वामी ने बताया कि पिछले वर्ल्ड कप के समय हरमनप्रीत कौर और स्मृति ने उनसे वादा किया था कि वह उनके लिए वर्ल्ड कप जीतेंगी. झूलन ने ब्रॉडकास्टर्स से कहा,
जानते हो, इस विश्व कप से पहले उन्होंने मुझसे वादा किया था, 'हम आपके लिए यह करेंगे.' पिछले साल, वे आधी रात को मेरे कमरे में आईं और कहा, 'हमें नहीं पता कि आप अगली बार वहां होंगी या नहीं, लेकिन हम आपके लिए यह जीतेंगे. और आखिरकार, उन्होंने ऐसा कर दिखाया. इसी बात ने मुझे इमोशनल कर दिया.
आपको बता दें मिताली राज औऱ झूलन गोस्वामी ने अपने करियर में दो वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेले. हालांकि दोनों बार उन्हें हार मिली. साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनने से रोका वहीं 2017 में इंग्लैंड ने यह सपना तोड़ा. आखिरकार 2025 में जाकर महिला टीम को यह मौका मिला कि वह खुद को वर्ल्ड चैंपियन कह सके.
वीडियो: World Cup: क्रिकेट स्टार Amanjot Kaur से उनके परिवार ने क्या छिपाया?


