'सीरीज तय समय पर ही होगी', ट्राई सीरीज से अफगानिस्तान के बायकॉट के बावजूद अड़े मोहसिन नकवी
पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच सीरीज 17 से 29 नवंबर तक रावलपिंडी और लाहौर में खेली जानी थी. हालांकि, अफगानिस्तान ने सीरीज में खेलने से इन्कार कर दिया है.

भारत के बाद अफगानिस्तान से भी अपनी फजीहत कराने के बावजूद मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की अकड़ खत्म नहीं हो रहा है. पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक में कई लोग मारे गए, जिसमें क्रिकेटर्स भी शामिल थे. इसके बाद अफगानिस्तान ने ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान जाने से इन्र कर दिया था. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले पर मोहसिन नकवी और पीसीबी का रिएक्शन सामने आया है.
पाकिस्तान ढूंढ रहा रिप्लेसमेंटपाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच सीरीज 17 से 29 नवंबर तक रावलपिंडी और लाहौर में खेली जानी थी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, अफगानिस्तान के इन्कार के बाद पीसीबी ये सीरीज कराने पर अड़ा हुआ है. अब उन्हें इस सीरीज के लिए नए देश की तलाश है. इसके लिए बोर्ड नेपाल और यूएई जैसे एसोसिएट मेंबर से बातचीत कर रहा है. ताकि ट्राई सीरीज तय शेड्यूल के मुताबिक हो सके.
रिपोर्ट के मुताबिक, मोहसिन नकवी ने कहा,
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसलाअफगानिस्तान के हट जाने के बावजूद ट्राई सीरीज अपने तय शेड्यूल के अनुसार ही होगी. हम रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं. एक बार सबकुछ तय हो जाने के बाद इसका एलान कर दिया जाएगा. ट्राई सीरीज में तीसरी टीम श्रीलंका बनी रहेगी और यह सीरीज 17 नवंबर से शुरू होगी.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तल्ख बयान में कहा कि अपने खिलाड़ियों कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून की शहादत से वह काफी दुखी हैं. एसीबी ने एक बयान में कहा ,
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पक्तिका प्रांत के अरगुन जिले में अपने बहादुर क्रिकेटर्स की शहादत पर दुख व्यक्त करता है. पाकिस्तानी शासन ने एक कायरतापूर्ण हमले में उन्हें निशाना बनाया. अफगानिस्तान के खेल जगत, खिलाड़ियों और क्रिकेट परिवार के लिए यह बड़ा नुकसान है. पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने और इस घटना की जवाबी कार्रवाई में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नवंबर के आखिर में पाकिस्तान में होने वाली टी20 ट्राई सीरीज से नाम वापिस लेने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा की हो सकती है छुट्टी, एशिया कप में भारत से तीन हार ने बिगाड़ा
अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का रिएक्शनअफगानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स ने अपने बोर्ड के इस फैसले का समर्थन किया है. राशिद खान और गुलबदीन नायब ने एक्स पर अपना रिएक्शन दिया. पूर्व कप्तान गुलबदिन नायब ने कहा ,
पक्तिका के अरगुन में कायरतापूर्ण सैन्य हमले से हम दुखी हैं, जिसमें कई मासूम नागरिकों और क्रिकेटरों की जानें गई हैं. पाकिस्तानी सेना की यह क्रूर कार्रवाई हमारे लोगों, हमारे गौरव और आजादी पर हमला है, लेकिन इससे अफगान जज्बा नहीं टूटेगा.
अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने कहा ,
मासूमों की मौतों को देखते हुए मैं पाकिस्तान के साथ आगामी सीरीज नहीं खेलने के एसीबी के फैसले के साथ हूं. कठिन समय में अपने वतन के लोगों के साथ हूं. हमारे देश की गरिमा से बढ़कर कुछ नहीं है.
आपको बता दें कि अफगानिस्तान से पहले भारतीय क्रिकेटर्स ने भी पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान की खुलकर निंदा की थी. एशिया कप में सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप राउंड की जीत भारतीय सेना के नाम समर्पित की थी. वहीं, टूर्नामेंट जीतने के बाद पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी इन्काकार कर दिया था.
वीडियो: ऑस्ट्रेलिया में एक सेंचरी लगाते ही 148 साल वाले इस रिकॉर्ड में शामिल हो जाएंगे विराट कोहली