The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Mohammed Shami dig at ajit agarkar on fitness update selection not in my hand

'उन्हें मुझसे पूछना होगा...' मोहम्मद शमी ने अजीत आगरकर को सरेआम सुना डाला!

मोहम्मद शमी ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च में खेला था. वो चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उतरे थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ उस खिताबी मैच में उन्हें केवल एक ही विकेट मिला था. शमी शुरुआत में अपनी फिटनेस के कारण टीम से बाहर थे.

Advertisement
mohammed shami, team india, ajit agarkar
मोहम्मद शमी काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. (Photo- PTI)
pic
रिया कसाना
14 अक्तूबर 2025 (Published: 07:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ समय पहले तक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे. लेकिन अब किसी फॉर्मेट में वो सलेक्टर्स की पहली पसंद नहीं है. न उन्हें इंग्लैंड दौरे पर मौका मिला, न एशिया कप में और न ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर. शमी आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे. ऐसे में शमी ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर पर ही तंज कस दिया है.

मोहम्मद शमी का सलेक्टर्स से सवाल

शमी ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च में खेला था. वो चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उतरे थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ उस खिताबी मैच में उन्हें केवल एक ही विकेट मिला था. शमी शुरुआत में अपनी फिटनेस के कारण टीम से बाहर थे. हालांकि शमी को लगता है कि अब वो पूरी तरह फिट हैं. उन्होंने मैनेजमेंट पर भी आरोप लगाया है. अजीत आगरकर के फिटनेस वाले बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर शमी ने इंडिया टुडे से कहा,

भारतीय टीम ने फिटनेस के बारे में मुझसे कोई बातचीत नहीं की. मैं उन्हें अपनी फिटनेस के बारे में बताने वाला नहीं हूं. उन्हें मुझसे पूछना होगा. अगर मैं चार दिवसीय क्रिकेट खेल सकता हूं, तो 50 ओवर का मैच क्यों नहीं खेल सकता? अगर मैं फिट नहीं होता, तो मैं एनसीए में होता और यहां रणजी ट्रॉफी नहीं खेलता.

शमी ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है कि वो टीम इंडिया नहीं बल्कि बंगाल के लिए खेल रहे है. उन्होंने कहा, 

लड़ते रहो, खेलते रहो. अगर  अच्छा प्रदर्शन करोगे, तो मुझे लगता है कि इससे फायदा होगा. सलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है. मैं बस तैयारी कर सकता हूं और मैच खेल सकता हूं. मुझे कोई आपत्ति नहीं है, अगर आप मुझे नहीं चुनते, तो मैं यहां आकर बंगाल के लिए खेलूंगा. मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है.

अगरकर ने शमी के सलेक्शन पर क्या कहा था

शमी ने यह जवाब मुख्य रूप से चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर को दिया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय टीम का एलान करते हुए अजीत अगरकर से शमी की गैरमौजूदगी पर सवाल किया गया था. जवाब में उन्होंने कहा,

मेरे पास कोई अपडेट नहीं है. वह दलीप ट्रॉफी में खेल चुके हैं. लेकिन पिछले दो-तीन सालों में उन्होंने ज़्यादा क्रिकेट नहीं खेला है. मुझे लगता है कि उन्होंने बंगाल के लिए एक मैच और दलीप ट्रॉफी में एक मैच खेला है. एक परफॉर्मर के तौर पर, हम जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं, लेकिन उन्हें क्रिकेट खेलना होगा.

शमी को बेशक भारतीय टीम से नजरअंदाज किया गया, लेकिन 15 अक्‍टूबर से शुरू होने जा रहे रणजी ट्रॉफी के लिए उन्‍हें बंगाल टीम में जगह मिली. बंगाल क्रिकेट संघ ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि अभिमन्‍यु ईश्वरन को कप्‍तान बनाया गया है.

वीडियो: भारत के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Advertisement

Advertisement

()