The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Mohammad Rizwan Sacked For Showing Solidarity With Palestine claims rashid Latif

'इस्लामी देश में गैर-इस्लामी कप्तान...', PCB ने रिजवान को हटाया तो राशिद लतीफ मजहब ले आए

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 4, 6 और 8 नवंबर को फैसलाबाद में खेली जाएगी. इससे पीसीबी ने मोहम्मद रिजवान की जगह शाहीन अफरीदी को टीम का कप्तान बनाया है.

Advertisement
Mohammed rizwan, cricket news, ocb
मोहम्मद रिजवान को वनडे कप्तानी से क्यों हटा दिया गया? (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
21 अक्तूबर 2025 (Updated: 21 अक्तूबर 2025, 07:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को टीम का कप्तान बनाया है. वह मोहम्मद रिजवान की जगह लेंगे. पिछले साल अक्टूबर में बाबर आजम के इस्तीफे के बाद रिजवान को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था. PCB ने बताया कि शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाने का फैसला इस्लामाबाद में हुई बैठक में लिया गया. इस बैठक में नेशनल सिलेक्टर्स, एडवाइजर्स और लीमिटेड ओवर टीम के हेड कोच माइक हेसन शामिल थे.

PCB ने नहीं बताया रिजवान को हटाने को कारण

इस सीरीज के लिए रिज़वान को हटाने का कोई साफ कारण नहीं बताया गया है. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया, ज़िम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज़ जीतीं. हालांकि इसके बाद टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. अब उन्हें हटाए जाने के बाद लोगों ने दावे करना शुरू कर दिया है. 

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा कि रिजवान को फिलिस्तीन का समर्थन करने के लिए यह सजा मिली है. उन्होंने कहा,

अफ़वाह है कि रिज़वान अब कप्तान नहीं रहे. सिर्फ़ इसलिए कि उन्होंने फ़िलिस्तीन का झंडा फहराया, क्या आप उन्हें कप्तानी से हटा देंगे? ऐसी सोच है कि एक इस्लामी देश में एक ग़ैर-इस्लामी कप्तान होगा. यह माइक हेसन की करतूत है. उन्हें ड्रेसिंग रूम में यह संस्कृति पसंद नहीं है. वह चाहते हैं कि यह संस्कृति खत्म हो. हमें कभी कोई समस्या नहीं हुई, चाहे इंज़माम-उल-हक हों, सईद अनवर हों या सकलैन मुश्ताक. किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई.

लतीफ के निशाने पर माइक हेसन

लतीफ ने कोच माइक हेसन की काफी आलोचना की. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा,

'फूट डालो और राज करो' की नीति एक राजनीतिक रणनीति है. इसका उद्देश्य आबादी के भीतर धार्मिक, जातीय या टीम-आधारित मतभेद पैदा करके और उनका फायदा उठाकर सत्ता हासिल करना है. पाकिस्तान एकमात्र ऐसा देश है जो एक अच्छा कप्तान या नेता भी नहीं दे सकता.

शाहीन पहले भी रहे हैं कप्तान

शाहीन अफरीदी को 2023 के आखिर में टी20 कप्तान भी बनाया गया था, लेकिन न्यूजीलैंड में सिर्फ एक सीरीज के बाद उन्हें हटा दिया गया. उनकी जगह फिर से बाबर आजम को कप्तान बनाया गया था जिन्होंने पिछले विश्व टी20 कप में पाकिस्तान की टीम को लीड किया था.

रिपोर्ट्स की मानें तो माइक हेसन ही थे जो सलमान अली आगा को टी20 और शाहीन को वनडे टीम का कप्तान बनाने के पक्ष में थे. उनका मानना था कि किसी को लंबे समय के लिए कप्तान बनाने से उन्हें मजबूत टीम तैयार करने में मदद मिलेगी. 

PCB पिछले दो वर्षों में लगातार कोच और कप्तान बदल रहा है. पिछले 12 महीनों में पाकिस्तान की वनडे कप्तानी में यह तीसरा बदलाव है. अब शाहीन को कप्तानी का दूसरा मौका मिला है. वह इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. पिछले साल वे पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. 2023 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक उन्होंने 45 विकेट लिए हैं, जो किसी भी फुल मेंबर टीम के गेंदबाजों में सबसे ज्यादा हैं. शाहीन ने पाकिस्तान के लिए 66 वनडे और 92 टी-20 मैच खेलने के अलावा 32 टेस्ट मैच भी खेले हैं. 

वीडियो: क्रिकेटरों की मौत के बाद अफगानिस्तान ने रद्द की PAK के साथ सीरीज, प्रियंका ने BCCI को घेर लिया

Advertisement

Advertisement

()