The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Kevin Pietersen and Irfan Pathan praises Abhishek Sharma for his lone warrior inning at MCG

'अलग पिच पर खेल रहे...', मेलबर्न में अभि‍षेक की बैटिंग के मुरीद हुए पीटरसन, पठान

टीम इंडिया ने मेलबर्न में हुए दूसरे टी20 मुकाबले में महज 125 रन बनाए. 8 गेंद रहते टीम ऑलआउट हो गई, लेकिन इस दौरान Abhishek Sharma ने महज 37 बॉल्स पर 68 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी को देख Irfan Pathan से लेकर Kevin Pietersen तक सबने खूब तारीफ की.

Advertisement
Abhishek Sharma, Harshit Rana, Ind vs Aus
अभ‍िषेक शर्मा ने मेलबर्न में हुए मुकाबले में 37 बॉल्स में 68 रन बनाए. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
31 अक्तूबर 2025 (Updated: 31 अक्तूबर 2025, 06:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में हुए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच के हीरो रहे ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood), जिन्होंने महज 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उन्होंने पावरप्ले में ही टीम इंडिया के तीन बैटर्स को पवेलियन पहुंचा दिया. हालांकि, इसके बावजूद जिस प्लेयर ने इस मैच में सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वो हैं अभ‍िषेक शर्मा (Abhishek Sharma). एक तरफ टीम इंडिया के विकेट गिरते गए. लेकिन, दूसरी छोर पर अभ‍िषेक की धुआंधार बैटिंग जारी रही. इतने दबाव के बावजूद उन्होंने न सिर्फ 23 बॉल्स में हाफ सेंचुरी लगाई, बल्कि टीम इंडिया की ओर से आधे से ज्यादा रन अकेले बना दिए. उनकी बैटिंग को देख पूर्व क्र‍िकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) से लेकर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) तक सब उनके मुरीद हो गए.

पूर्व क्र‍िकेटर्स ने अभ‍िषेक को लेकर क्या कहा?

इरफान पठान ने एक्स पर अभ‍िषेक की बैटिंग को देखकर कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे अभ‍िषेक किसी अलग पिच पर बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने लिखा,

क्या अभ‍िषेक शर्मा अलग पिच पर खेल रहे हैं? शानदार हाफ सेंचुरी.

वहीं, पूर्व इंग्लिश क्र‍िकेटर केविन पीटरसन ने उनकी बैटिंग को देखकर कहा,

अभि‍षेक सच में अलग लेवल के हैं.

अभ‍िषेक ने ओपन करते हुए महज 37 बॉल्स में 68 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 23 बॉल्स पर ही फिफ्टी पूरी कर ली थी. लेकिन, उन्हें किसी का साथ नहीं मिल रहा था. टीम इंडिया ने 49 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद हर्षि‍त (35) के साथ अभ‍िषेक ने 56 रनों की पार्टनरशि‍प कर मिडिल ओवर्स में टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया. अभ‍िषेक ने अपनी 37 बॉल्स की इनिंग में 8 चौके और 2 छक्के लगाए.

ये भी पढ़ें : हेजलवुड ने समझ आने से पहले दिए 3 झटके, दूसरे टी20 में भारत का हाल बुरा

हेजलवुड ने की कमाल की बॉलिंग

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने शानदार बॉलिंग की. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए. हेजलवुड ने तीसरे ओवर में ओपनर शुभमन और 5वें ओवर में कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का विकेट झटककर टीम इंडिया की उम्मीदों को तोड़ दिया. वह शुरुआती ओवर से ही पूरी लय में नज़र आए. पहले ही ओवर में उन्होंने शुभमन को खूब तंग किया. हालांकि, इस ओवर में उन्हें शुभमन का विकेट नहीं मिला. उन्होंने तीसरे ओवर में शुभमन को फंसाया. मिड ऑफ के ऊपर से शॉट लगाने की कोश‍िश में शुभमन ने कप्तान मार्श को आसान कैच थमा दिया. इसके बाद उन्होंने सूर्या और तिलक को विकेटकीपर जोश इंग्ल‍िस के हाथों लपकवाया.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए 18.4 ओवर में 125 रन ही बना सकी. वहीं, 126 रन के टारगेट को चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 4.2 ओवर में ही 51 रन बना लिए थे. लेकिन, इसके बाद वरुण ने जैसे ही ब्रेक थ्रू दिलाया. टीम इंडिया ने एकतरफा मैच में ऑस्ट्रेलिया के निरंतर अंतराल पर विकेट गिराकर मैच को 14वें ओवर तक पहुंचाया. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए. 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. अब दूसरे मैच में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है. अब टूर्नामेंट का तीसरा टी20 मैच होबार्ट में 2 नवंबर को खेला जाएगा. 

वीडियो: अभिषेक शर्मा-शुभमन गिल से लड़ाई करना पाकिस्तान को इतना महंगा पड़ेगा, उन्होंने सोचा नहीं था

Advertisement

Advertisement

()