हेजलवुड ने समझ आने से पहले दिए 3 झटके, दूसरे टी20 में भारत का हाल बुरा
मेलबर्न में चल रहे दूसरे टी20 मुकाबले में Josh Hazlewood ने कमाल की बॉलिंग की. इस दौरान टीम इंडिया की ओर से Abhishek Sharma ने 68 रनों की पारी भी खेली, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया 125 रन तक ही पहुंच सकी.

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) वनडे में शानदार बॉलिंग के बावजूद बहुत सफलताएं हासिल नहीं कर सके थे. लेकिन, मेलबर्न में चल रहे दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने शानदार बॉलिंग करते हुए टीम इंडिया को पूरी तरह से बैकफुट पर भेज दिया है. हेजलवुड के लिए ये सीरीज का अंतिम मुकाबला हो सकता है और इसलिए उन्होंने अपना सबकुछ झोंक दिया. मेलबर्न की ड्रॉप इन पिच पर मिलने वाली अनियमित उछाल ने हेजलवुड की खूब मदद की. जोश ने टीम इंडिया के तीन टॉप बैटर को पवेलियन की राह दिखा दी. महज 5वें ओवर में टीम इंडिया के स्कोर को 32 पर दो से 33 रन पर 4 तक पहुंचा दिया. उनकी ये फॉर्म देख कप्तान मार्श ने उनका चाैथा ओवर भी साथ में ही निकलवा लिया. हेजलवुड ने 4 ओवर के स्पेल में महज 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
गिल, सूर्या और तिलक सबको भेजा पवेलियनमेलबर्न में टॉस जीतने के बाद कप्तान मिचेल मार्श ने बॉलिंग चुनी. कप्तान को अपने सबसे भरोसेमंद बॉलर जोश हेजलवुड से शुरुआती झटके की उम्मीद थी. पहले ही ओवर में उन्होंने इंडियन ओपनर शुभमन गिल को खूब तंग किया. पहली ही बॉल पर अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट भी दे दिया. लेकिन, मेलबर्न की उछाल ने उन्हें डीआरएस से बचा लिया. हालांकि, शुभमन जोश हेजलवुड के अगले ओवर में फंस ही गए. बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में उन्होंने मिड ऑफ पर खड़े कप्तान मार्श को आसान सा कैच थमा दिया.
ये भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका से वर्ल्ड कप फाइनल कैसे जीत सकती है भारतीय महिला टीम, गावस्कर ने बताया फॉर्मूला
ये तो सिर्फ शुरुआत थी. पहले मैच में शानदार फॉर्म में दिखे कप्तान सूर्या खुद नंबर तीन नहीं आए. उन्होंने संजू सैमसन को नंबर तीन पर भेजा, पर संजू दो रन ही बना सके. इसके बाद कप्तान सूर्या चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए. हेजलवुड ने अपने तीसरे ओवर में सूर्या को दो बार फंसाया. पहली बार विकेट के पीछे विकेटकीपर जोश इंगलिस ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया. लेकिन, अगली ही गेंद पर हेजलवुड ने सूर्या को उन्हीें के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद तिलक वर्मा आए. तिलक भी बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बॉल को सीधा ऊंचा खड़ा कर बैठे. इंग्लिस को उनका कैच पकड़़ने में कोई परेशानी नहीं हुई. हेजलवुड से कप्तान मार्श ने चाैथा ओवर भी डलवा दिया, लेकिन उन्हें इस ओवर में कोई सफलता नहीं मिली.
अभिषेक-हर्षित ने संभालाटीम इंडिया की मुश्किलों का इजाफा तब हो गया, जब अक्षर पटेल 3 रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए. इससे पहले, 2022 वर्ल्ड कप में भी इस मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ वो इसी तरह आउट हुए थे. हालांकि, इसके बाद सबको चौंकाते हुए कोच गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को नंबर 6 पर भेज दिया. हर्षित ने हालांकि उन्हें निराश नहीं किया. उन्होंने ओपनर अभिषेक शर्मा के साथ छठे विकेट के लिए 56 रन जोड़कर टीम इंडिया को मिडिल ओवर्स में संभाल लिया. राणा ने इस दौरान 35 रन बनाए. हालांकि, उनके आउट होने के बाद टीम ने फिर लगातार तीन विकेट 5 रन के भीतर गंवा दिया. पूरी टीम इंडिया की बैटिंग एक तरफ और ओपनर अभिषेक शर्मा की एक तरफ रही. उन्होंने महज 23 गेंद पर फिफ्टी पूरी करते हुए टीम को एक छोर से संभाले रखा. लेकिन, उनके लिए सबसे निराशाजनक बात ये रही कि उन्हें बहुत कम बॉल्स खेलने का मौका मिला. उन्होंने महज 37 बॉल्स में 68 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और दो छक्के लगाए. उनके आउट होते टीम इंडिया 125 रन पर ऑलआउट हो गई.
वीडियो: अभिषेक शर्मा-शुभमन गिल से लड़ाई करना पाकिस्तान को इतना महंगा पड़ेगा, उन्होंने सोचा नहीं था



