The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Jemimah Rodrigues radha Yadav smriti mandhana consoles south African players ind vs sa world cup final

वर्ल्ड कप जीतने के बाद हरमनप्रीत की टीम ने जो किया, अफ्रीकी खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई

साउथ अफ्रीका के फैंस लिए यह हार दिल तोड़ने वाली हार थी. वह लगातार तीसरा ICC फाइनल हारे. इससे पहले, 2023 महिला टी20 वर्ल्ड कप और 2024 में पुरुष टी20 वर्ल्ड कप हारे.

Advertisement
team india ,cricket news, ind vs sa
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को सांत्वना दिया. (Photo-screegrab)
pic
रिया कसाना
3 नवंबर 2025 (Published: 04:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत अब वनडे वर्ल्ड चैंपियन है. अपने घर, अपने लोगों के सामने महिला टीम ने करोड़ों लोगों के सपने पूरे किए. लेकिन, भारतीय खिलाड़ियों ने सिर्फ वर्ल्ड कप नहीं जीता बल्कि अपनी खेल भावना से विपक्षी टीम का भी दिल जीत लिया. भारत ने दिखाया कि जितना अहम जीतना है, उतना ही अहम है कि खेल भावना और सामने वालों की भावनाओं की इज्जत रखना. आईसीसी ने एक ऐसे ही खूबसूरत पल का वीडियो शेयर किया.

भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाई खेल भावना

साउथ अफ्रीका के फैंस के लिए यह हार दिल तोड़ने वाली है. ICC टी20 वर्ल्ड कप मेंस और वीमेंस के बाद अब वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप में भी फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने खिलाड़ियों का दिल तोड़ दिया. ऐसे में खिलाड़ी बहुत निराश थे. सेलिब्रेशन के बाद भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव मैरिजाने कैप के पास गईं. साउथ अफ्रीका की यह ऑलराउंडर बहुत भावुक थीं. भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें गले से लगा लिया और सांत्वना दी.

जेमिमा इसके बाद अफ्रीकी बल्लेबाज एनेरी डर्कसन के पास गईं और उन्हें भी गले से लगा लिया. डर्कसन ने फाइनल मैच में 37 गेंदों में 35 रन बनाए थे. उनके दो गेंदों पर लगाए गए दो छक्कों ने मैच का रुख कुछ समय के लिए साउथ अफ्रीका की ओर मोड़ दिया था. स्मृति मंधाना भी काफी देर कप्तान लॉरा वोलवॉर्ट से बात करती हुई नजर आईं. लॉरा का शतक भी टीम को जीत नहीं दिला सका था. फैंस ने इस वीडियो को काफी पसंद किया.

ये भी पढ़ें : अमोल मजूमदार: कभी नहीं पहन पाए इंडियन टीम की जर्सी, पर इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया

मैच में क्या हुआ?

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने इतिहास रचते हुए साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती. भारत की ओर से शेफाली वर्मा (78 गेंद में 87 रन) और दीप्ति शर्मा (58 रन) ने शानदार पारी खेली. भारत ने सात विकेट खोकर 298 रन बनाए.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम के लिए यह लक्ष्य हासिल करना टेढ़ी खीर साबित हुई. दीप्ति शर्मा के पांच झटकों के सामने कप्तान लौरा वोलवाॅर्ट (101 रन) के शतक के बावजूद 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई. दीप्ति ने 39 रन देकर पांच विकेट झटके. शेफाली वर्मा ने भी दो विकेट और श्री चरणी ने एक विकेट हासिल किया. इससे पहले, शेफाली ने वनडे में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान सात चौके और दो छक्के लगाए.

वीडियो: टीम इंडिया बनी विश्व विजेता, जीता 2025 महिला विश्व कप, पीएम मोदी, राहुल गांधी ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()