The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Indore Australian Cricketers Molestation BCCI Kailash Vijayvargiya BJP MLA

'मुल्ला और मौलवियों से...', ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स से यौन उत्पीड़न को बीजेपी MLA कहीं और ही ले गए

मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना को शर्मनाक बताया है. BCCI का भी बयान आया है. लेकिन एक बीजेपी विधायक के बयान ने इस पूरे मामले को नया रंग देने की कोशिश की है.

Advertisement
Indore Australian Cricketers Molestation
गिरफ्तार आरोपी अकील खान(बाएं) और BJP विधायक रामेश्वर शर्मा(दाएं). (फोटो- इंडिया टुडे/सोशल मीडिया)
pic
हरीश
25 अक्तूबर 2025 (Updated: 25 अक्तूबर 2025, 07:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की 2 खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी अकील खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक टांग पर चलता नजर आ रहा है. उसके एक पैर और एक हाथ पर पट्टियां बंधी हैं. और वो काफी चोटिल दिखाई दे रहा है. 

मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना को शर्मनाक बताया है. BCCI का भी बयान आया है. लेकिन इस बीच एक बीजेपी विधायक के बयान ने इस पूरे मामले को नया रंग देने की कोशिश की है.

भोपाल की हुजूर सीट से BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने इसे दुर्भाग्यपुर्ण घटना बताया. उन्होंने कहा कि आरोपी अकील खान को गिरफ्तार कर जूते मारकर जेल में डाला गया है. आजतक से जुड़े रवीश पाल सिंह से बात करते हुए रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा,

मैं कट्टरपंथी मुसलमानों को बता देना चाहते हूं कि देश की छवि बिगाड़ने में क्यों लगे हो...  कोरोना के समय तुम डॉक्टरों पर थूकने लगते हो, वैक्सीन नहीं लगाते. अगर हिंदुस्तान में रहना चाहते हो, तो बाबा साहब आंबेडकर का संविधान पढ़ो और उसके हिसाब से चलो. अगर संविधान का उल्लंघन करोगे, तो जूते खाओगे, जेल में सड़ोगे और फांसी के तख्त तक जाओगे.

मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रह चुके रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ‘मुल्ला और मौलवियों को इस तरह के अपराधियों पर अंकुश लगानी चाहिए’. 

इस घटना की हर तरफ निंदा हो रही है. दूसरे देश की क्रिकेटर्स के साथ इस तरफ की हरकत से पूरे देश की छवि को नुकसान पहुंचता है. लेकिन बीजेपी नेता को इस आपराधिक कृत्य में में धर्म कहां नज़र आया, यह समझ से बाहर है. 

इस मामले पर BJP नेता और मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि

ये इंदौर और देश के लिए शर्मनाक है. हमने संबंधित अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ऐसी घटना को रोकने के लिए सख्त सजा देकर एक नजीर देना चाहिए...

BCCI क्या बोला?

इस मामले पर BCCI का बयान भी आया है. BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इससे टीम की बदनामी हुई है. उन्होंने ये भी कहा कि आगे से जरूरी सावधानियां बरती जाएंगी. उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा,

पूरी घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हम इसकी निंदा करते हैं. हम सभी आवश्यक सावधानियां बरतेंगे. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.

पूरा मामला क्या है?

घटना गुरुवार, 23 अक्टूबर की सुबह इंदौर के खजराना रोड पर हुई. दोनों महिला क्रिकेटर पास के एक कैफे में जाने के लिए होटल से बाहर निकले थे. सब-इंस्पेक्टर निधि रघुवंशी ने मीडिया को बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और कथित तौर पर एक क्रिकेटर को गलत तरीके से छुआ और फिर मौके से भाग गया.

खिलाड़ियों ने तुरंत अपनी टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को सूचित किया. उन्होंने स्थानीय सुरक्षा संपर्क अधिकारियों से संपर्क किया और उनकी सहायता के लिए एक वाहन की व्यवस्था की. शिकायत मिलने पर, सहायक पुलिस आयुक्त हिमानी मिश्रा ने खिलाड़ियों से मुलाकात की, उनके बयान दर्ज किए और कानूनी कार्रवाई शुरू की.

MIG पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए आपराधिक बल का प्रयोग) और 78 (पीछा करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

indore
आरोपी अकील खान. (फोटो- इंडिया टुडे)

बताया जा रहा है कि एक राहगीर ने मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लिया. इससे आरोपी अकील खान की तुरंत पहचान हो गई और शुक्रवार, 24 अक्टूबर को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने की कोशिश में अकील खान को चोटें आई हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और घटना की आगे की जांच जारी है.

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया में एक सेंचुरी लगाते ही 148 साल वाले इस रिकॉर्ड में शामिल हो जाएंगे विराट कोहली

Advertisement

Advertisement

()