भारतीय महिला टीम ने जीता वर्ल्ड कप, फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया
भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया. इस दौरान टीम इंडिया के लिए Deepti Sharma ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए हाफ सेंचुरी लगाने के बाद 5 विकेट चटकाए.

भारत ने ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोलवाॅर्ट ने शानदार शतकीय पारी के साथ अपनी टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश, लेकिन जीत भारत के खाते में आई. वोलवाॅर्ट ने 98 गेंदों पर 101 रन बनाए, लेकिन उनकी टीम 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 246 रन पर सिमट गई. इस दौरान टीम इंडिया की ओर से जीत की दो नायक रहीं. पहली दीप्ति शर्मा और दूसरी शेफाली वर्मा. दीप्ति ने जहां 58 रन बनाने के साथ 5 विकेट चटकाए. साथ ही एक रन आउट किया. शेफाली ने 87 रन बनाने के साथ दो विकेट झटके.
लौरा वोलवाॅर्ट का शतकलौरा वोलवाॅर्ट ने इस फाइनल में यादगार शतक जड़ा. उनकी पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहे. यह उनका टूर्नामेंट में दूसरा शतक था और ODI करियर का 11वां शतक था. कप्तान वोलवाॅर्ट एक छोर पर शुरुआत से टिकी रहीं, जबकि टीम की बाकी बल्लेबाज पवेलियन लौट रही थीं. वोलवाॅर्ट के शानदार शतक के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका को बड़ा लक्ष्य हासिल करने से रोक लिया.
ये भी पढ़ें : फाइनल में अफ्रीका के लिए आउट ऑफ सिलेबस बनी शेफाली, हरमनप्रीत के मास्टरस्ट्रोक से आधा मैच कब्जे में
अमनजोत का शानदार कैचवोलवाॅर्ट को दीप्ति शर्मा की गेंद पर अमनजोत कौर ने चलता किया. अमनजोत ने काफी जुगल करते हुए यह कैच लपका. लौरा वोलवाॅर्ट शतक जड़ चुकी थीं. वोलवाॅर्ट ने 41.1 ओवर में दीप्ति शर्मा की गेंद पर बड़ा शॉट खेला. गेंद ऊंची गई लेकिन अमनजोत ने लपक ली.
लेकिन भारतीय फैन्स की सांसें उस वक्त थम गईं, जब कैच लेते वक्त अमनजोत पहले गेंद को गिरा बैठीं, फिर जुगल करते हुए तीसरी बार गेंद को पकड़ने में सफल रहीं. इस यादगार कैच के साथ ही भारत को बड़ा विकेट मिल गया, और साउथ अफ्रीका की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं. वोलवाॅर्ट के आउट होते ही साउथ अफ्रीका का मुकाबला जीतने का सपना चूर हो गया.
दीप्ति शर्मा का शानदार प्रदर्शनफाइनल में दीप्ति शर्मा ने भी पूरा रंग दिखाया. उन्होंने ना केवल गेंदबाजी में कमाल किया, बल्कि बल्ले से भी अपनी भूमिका को बखूबी निभाया. दीप्ति ने इस मैच में 58 गेंद पर 58 रन बनाए. उन्होंने ऐसे समय पर बल्लेबाजी की जब टीम को टिककर खेलने की सख्त जरूरत थी. इससे भारत को 298 रन का एक मजबूत टोटल बनाने में काफी मदद मिली.
गेंदबाजी में भी दीप्ति ने 5 अहम विकेट चटकाकर भारत को जीत दिलाई. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 22 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने का सम्मान भी हासिल किया.
वीडियो: अमनजोत कौर, जिन्होंने World Cup के पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया



