The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • indian team lose 18th consecutive toss injury leads Kuldeep to get chance in Sydney

सिडनी में पूरी हुई पॉपुलर डिमांड, खेल रहे कुलदीप, वजह ये ऑलराउंडर बना

ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को क्लीन स्वीप से बचने के लिए सिडनी में मैच जीतना ही होगा. पॉपुलर ड‍िमांड पर Kuldeep Yadav को प्लेइंग XI में जगह मिल गई है, लेकिन इसके पीछे की वजह स्टार प्लेयर की इंजरी है.

Advertisement
Kuldeep Yadav, Nitish Kumar Reddy, Shubman Gill
कुलदीप यादव को वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में नहीं मिला था मौका. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
25 अक्तूबर 2025 (Updated: 25 अक्तूबर 2025, 11:01 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया के ऑल फॉर्मेट प्लेइंग XI बॉलर कौन होने चाहिए? हर्षि‍त राणा (Harshit Rana) या कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)? 19 अक्टूबर को टीम इंडिया ने जब से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ पहला वनडे खेला है. ये बहस छिड़ी हुई है. कई दिग्गजों का मानना था कि हम बैटिंग में डेप्थ देने की कोश‍िश में एक विकेट टेकिंग बॉलर को टीम में जगह नहीं दे रहे हैं. इसकी एक बड़ी वजह एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई रिस्ट स्पिनर एडम जंपा (Adam Zampa) के आंकड़े भी हैं. उन्हें 4 सफलताएं मिलीं, लेकिन टीम इंडिया के रिस्ट स्पिनर खेल ही नहीं रहे थे. मैच हारे तो फिर बहस ने जोर पकड़ लिया कि कुलदीप को क्यों नहीं ख‍िला रहे हैं. अब सिडनी में कुलदीप को मौका मिल गया है. लेकिन, इसकी वजह टीम में उनकी जरूरत नहीं है, बल्कि पर्थ में डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की इंजरी है.

नीतीश को क्या हुआ?

दरअसल, BCCI ने टॉस से पहले ही नीतीश की इंजरी पर अपडेट दिया. एडिलेड में हुए दूसरे वनडे मैच में ही नीतीश के क्वाड्र‍िसेप्स में चोट लग गई थी. इसे लेकर BCCI ने एक्स पर पोस्ट किया,

नीतीश कुमार रेड्डी को एडिलेड में हुए वनडे मैच में बाएं क्वाड्र‍िसेप्स में इंजरी हो गई थी. इस कारण वह तीसरे वनडे में सेलेक्शन के लिए मौजूद नहीं हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन्हें डेली बेसिस पर मॉनिटर कर रही है.

यानी नीतीश सिडनी में सेलेक्शन के लिए मौजूद नहीं थे. इसकी वजह से कप्तान गिल और कोच गंभीर ने कुलदीप के साथ जाने का फैसला किया. टीम इंडिया में एक और बदलाव किया गया है. अर्शदीप सिंह की जगह इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर, कप्तान फातिमा ने ICC पर ही सवाल उठा दिए

भारत लगातार 18वां टॉस हारा

ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया का वनडे में टॉस हारने का सिलसिला नहीं रुका. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के कप्तान ने अंतिम बार इस फॉर्मेट में टॉस जीता था. यानी लगभग दो साल पहले टीम इंडिया के कप्तान ने अंतिम बार टॉस जीता था. इसके बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बन गई. साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अब ऑस्ट्रेलिया में भी सीरीज खेल ली, लेकिन भारतीय कप्तान के फेवर में सिक्का नहीं उछला. कप्तान बदल गए, पर टॉस का परिणाम नहीं बदला. रोहित शर्मा, केएल राहुल, फिर रोहित और अब शुभमन गिल इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन, सिक्का है कि पूरी दुनिया घूमने के बाद भी भारत के फेवर में नहीं उछला है. 

ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी एक बदलाव

सिडनी में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम में नाथन एलिस की वापसी हुई है. जेवियर बार्टलेट की जगह एलिस को इस टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, बार्टलेट के लिए एडिलेड वनडे काफी अच्छा रहा था. उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे, जिसमें एक ही ओवर में कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली का विकेट भी शामिल था. एलिस इससे पहले पर्थ में भी खेले थे. लेकिन, एडिलेड में वह टीम में नहीं थे. 

वीडियो: दिल्ली टेस्ट में कुलदीप यादव की शानदार बॉलिंग, क्या टेक्निक इस्तेमाल करते हैं कुलदीप?

Advertisement

Advertisement

()