Hong Kong Sixes में भी भारत ने पाकिस्तान को कूट दिया, उथप्पा बने जीत के हीरो
भारतीय टीम ने Dinesh Karthik की अगुवाई में खेले गए इस मैच में 6 ओवर में 86 रन बनाए थे. भारत की ओर से Robin Uthappa ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए.

भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को एक बार फिर धूल चटाई है. इस बार भारतीय टीम को ये जीत हांगकांग सिक्सेस 2025 में मिली है. पूल सी के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 2 रनों से हराया. बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 6 ओवर में 86 रन बनाए थे. वहीं, टारगेट को चेज करते हुए पाकिस्तानी टीम ने 3 ओवर में 1 विकेट पर 41 रन बना लिए थे, जब बारिश ने दस्तक दे दी. अंपायर्स ने काफी देर तक इंतजार किया कि बारिश रुक जाए. लेकिन, बारिश नहीं रुकी तो अंपायर्स ने डीएलएस मेथड के तहत भारतीय टीम को विजेता घोषित कर दिया.
अपनी गलती से हारा पाकिस्तानपाकिस्तान टीम के पास चेज के दौरान डीएलएस पार स्कोर बनाने का पूरा मौका था. लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया और नतीजा ये हुआ कि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, उनके पास दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेने का मौका था, लेकिन उनके बैटर्स ने इसे डॉट कर दिया. उन्होंने 1.3 ओवर से 2.1 ओवर तक लगातार 4 डॉट बॉल्स खेलीं. यही बाद में उनके हार का कारण बन गई.
ये भी पढ़ें : 'पीरियड्स को कितने दिन... पूछा?' बांग्लादेशी पेसर ने पूर्व सेलेक्टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया
मैच में क्या हुआ?मैच की बात करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत की तरफ से रॉबिन उथप्पा और भरत चिपली ओपनिंग करने आए. उथप्पा ने 11 बॉल्स में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 254.54 का रहा. वहीं, भरत चिपली ने भी 13 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाकर तेजतर्रार 24 रन बनाए. इसके बाद भारतीय पारी में स्टुअर्ट बिन्नी ने 4 रन, कप्तान दिनेश कार्तिक ने नाबाद 17 रन और अभिमन्यु मिथुन ने 6 रन का योगदान दिया और 7 रन एक्स्ट्रा के तौर पर आए.
6 ओवर में 87 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान टीम की ओर से ख्वाजा नफे ने 11 रन, अब्दुल समद ने 16 और माज सदाकत ने 7 रन बनाए. पाकिस्तानी टीम 3 ओवर में एक विकेट गवांकर कुल 41 रन बना सकी. इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाल दिया. इसकी वजह से डीएलएस के तहत मैच का फैसला हुआ और भारतीय टीम ने 2 रन से ये मुकाबला जीत लिया.
भारत इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहा था. दूसरी ओर, पाकिस्तान इस मैच में पहले ही कुवैत को एक रोमांचक मुकाबले में हरा चुका है, जहां कप्तान अब्बास अफरीदी ने एक ओवर में छह छक्के जड़े थे.
वीडियो: पाकिस्तानी शख्स महिला विश्व कप 2025 में टीम इंडिया की जीत के बाद सम्मान में खड़ा हो गया, फिर...


