The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND VS ENG oval test day 1 report karun nair shubman gill run out yashavi jaiswal

ओवल टेस्ट में मुश्किल में टीम इंडिया, करुण नायर ने बचाई लाज!

ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने छह विकेट खोकर 204 रन बना लिए थे. दिन के आखिर में करुण नायर 52 और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.

Advertisement
Karun nair, ind vs eng, cricket news
ओवल टेस्ट मैच में करुण नायर ने अर्धशतक लगाया. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
31 जुलाई 2025 (Updated: 31 जुलाई 2025, 12:16 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 204 रन बना लिए हैं. दिन के आखिर में करुण नायर 52 और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. इंग्लैंड की ओर से पहले दिन ओवल की पिच पर भारतीय बल्लेबाज बहुत सहज नहीं दिखे और इंग्लैंड ने इसका पूरा फायदा उठाया. मैच के तीसरे ओवर से विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो आखिर तक चलता रहा.

सीरीज में शतक के साथ शुरुआत करने वाले जायसवाल एक बार फिर फ्लॉप रहे. अपना पहला टेस्ट खेल रहे गस एटकिंसन ने अपने दूसरे ही ओवर में जायसवाल (02) को आउट कर दिया. जायसवाल के खिलाफ LBW की जोरदार अपील हुई थी लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया. हालांकि DRS लेने पर अंपायर को फैसला बदलना पड़ा.

अच्छी फॉर्म में चल रहे केएल राहुल इस बार निराश कर गए. वो तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की शॉर्ट गेंद को कट करने की कोशिश में बोल्ड हो गए. राहुल केवल 14 रन बना पाए. जब टीम का स्कोर 72 रन तक पहुंचा, तभी बारिश होने लगी और जल्दी लंच लेना पड़ा.

बारिश ने डाला खलल

लंच के बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने संभलकर बल्लेबाजी करने की कोशिश की. टीम को इस वक्त एक अहम साझेदारी की जरूरत थी लेकिन कप्तान शुभमन गिल लापरवाही में रन आउट हो गए. एटकिंसन की ही गेंद पर गिल गैरजरूरी रन लेने की कोशिश में आउट हुए. गिल ने केवल 21 रन बनाए. उनके आउट होते ही भारत दबाव में आ गया. इसके कुछ देर बाद फिर से बारिश हुई और खिलाड़ियों को वापस लौटना पड़ा. इसके बाद चाय का ब्रेक लिया गया.

टी ब्रेक के बाद भी भारत का विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. कोई भी बल्लेबाज टिककर बड़ी साझेदारी नहीं कर सका. युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन 108 गेंदों तक डटे रहे लेकिन फिर जोश टंग का शिकार बन गए. टंग की शानदार गेंद को डिफेंड करने की कोशिश में वो जैमी स्मिथ को कैच दे बैठे. पिछले मैच के हीरो रहे रविंद्र जडेजा भी ओवल में कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 13 गेंदों में 9 रन बनाए और वो भी जोश टंग की गेंद पर आउट हो गए.

इसके बाद ध्रुव जुरेल और करुण नायर ने लगभग 10 ओवर तक संभलकर बल्लेबाजी की. सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे ध्रुव जुरेल भी एटकिंसन का शिकार बने. वो उनकी गेंद पर दूसरी स्लिप में हैरी ब्रूक को कैच दे बैठे. हालांकि यहां से करुण नायर ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ 51 रन की साझेदारी की और दोनों आखिर तक क्रीज पर जमे रहे. जोश टंग और एटकिंसन ने 2-2 जबकि क्रिस वोक्स ने 1 विकेट लिया.

हालांकि मैच के आखिरी घंटे में इंग्लैंड की टेंशन बढ़ती दिखी. 57वें ओवर की पांचवीं गेंद पर करुण नायर ने मिड ऑफ की ओर गेंद खेली. वोक्स ने डाइव लगाकर गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया. वोक्स काफी दर्द में नजर आए और हाथ पकड़कर मैदान से बाहर चले गए.

 

वीडियो: 'इंजरी का फायदा उठा रहे...' इंग्लैंड के खिलाड़ी ने ऋषभ पंत पर बड़ा आरोप लगा दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement