The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Harshit Rana childhood coach shocking revelation about Gautam Gambhir clear message to him

गंभीर ने हर्षि‍त को क्लीयर मैसेज दिया था, राणा के बचपन के कोच का बड़ा खुलासा

सिडनी वनडे में Harshit Rana ने अपने परफॉर्मेंस से आलोचकों को चुप करा दिया है. इसी बीच, उनके बचपन के कोच ने हेड कोच Gautam Gambhir को लेकर एक बड़ी बताई है.

Advertisement
Harshit Rana, Virat Kohli, Gautam Gambhir, Rohit Sharma
हर्षि‍त राणा ने सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट झटके थे. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
26 अक्तूबर 2025 (Published: 06:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले हर्षि‍त राणा (Harshit Rana) की सिर्फ एक पहचान थी. वो IPL में KKR से होने के कारण टीम इंडिया में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के चहेते हैं. क्र‍िकेट एक्सपर्ट्स से लेकर सोशल मीड‍िया में यही चर्चा थी कि जब टीम इंडिया की प्लेइंग XI चुनी जाती है तो फॉर्मेट कोई भी हो दो नाम उसमें फिक्स होते हैं. एक शुभमन गिल (Shubman Gill) और दूसरा हर्षि‍त राणा. शुभमन के नाम से किसी को ऐतराज भी नहीं था, लेकिन हर्षि‍त सबको खटक रहे थे.

स्थ‍िति इतनी गंभीर थी कि खुद हेड कोच को ये कहना पड़ गया कि वो 22-23 साल का लड़का है. आपको जो कहना है मुझे कहो, उसे कोई कुछ मत कहो. लेकिन, क्या वाकई गंभीर दिल्ली के इस पेसर को किसी स्थि‍ति में ख‍िलाना चाहते थे? इसका जवाब अब हर्षि‍त राणा के बचपन के कोच श्रवण कुमार ने दिया है. उन्होंने बताया कि कोच गंभीर ने हर्ष‍ि‍त से साफ-साफ कह दिया था कि टीम में रहना है तो उन्हें परफॉर्म करना ही होगा.

बचपन के कोच ने क्या बताया?

हर्षि‍त के बचपन के कोच श्रवण कुमार ने बताया कि उनकी हाल में ही इसे लेकर राणा से बातचीत हुई थी. दरअसल, वनडे में टीम इंडिया में सेलेक्ट होने के बाद हर्षि‍त बुरी तरह ट्रोल हो रहे थे. तब उन्होंने कोच से बातचीत कर कहा था कि वो ट्रोलर्स का मुंह अपने परफॉर्मेंस से बंद करना चाहते हैं. इस दौरान हर्षि‍त ने गंभीर के क्लीयर मैसेज के बारे में भी बताया, जो हेड कोच ने राणा को इस दौरे से पहले दिया था. द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कोच श्रवण कुमार ने बताया, 

हर्षि‍त ने मुझे कॉल करके कहा कि वो इस बाहरी शोर-शराबे को अपने परफॉर्मेंस से बंद करना चाहता है. मैंने उससे कहा कि अपने आप पर भरोसा रखो. मुझे पता है कि कुछ पूर्व क्र‍िकेटर्स उसे गंभीर का करीबी बताते हैं. लेकिन गंभीर को पता है कि टैलेंट को कैसे ढूंढा जाए और वो उनको बैक करते हैं. गंभीर ने बहुत सारे क्र‍िकेटर्स को बैक किया है और सब ने टीम के लिए बहुत अच्छा परफॉर्म किया है.

ये भी पढ़ें : करुण नायर भी मानने वाले नहीं हैं, चीफ सेलेक्टर आगरकर की फिर बढ़ा दी टेंशन

23 साल के राणा को काफी आलोचना का श‍िकार होना पड़ा है. उन्हें गंभीर का चहेता होने का टैग तक दे दिया गया है. इसे लेकर कोच श्रवण ने आगे कहा,

यहां तक कि गंभीर ने तो हर्षि‍त को फटकार तक लगाई है. हर्षि‍त ने मुझे बताया कि गंभीर ने स्पष्ट रूप से कहा, ‘परफॉर्म कर, वरना बाहर बिठा दूंगा’. आप कोई भी हों, गंभीर हमेशा क्लीयर मैसेज देते हैं. अभी उसकी उम्र ही कितनी है. मुझे लगता है कि हमें हर्षि‍त को थोड़ा समय देना चाहिए.

हर्षि‍त ने परफॉर्मेंस से दिया जवाब

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया वनडे सीरीज हार गई. लेकिन, टीम के लिए दो अच्छी बातें हुईं. पहली ये कि टीम के दोनों दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने सिडनी में अपनी फॉर्म हासिल कर ली. दूसरी ये कि कोच गंभीर के लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट हर्षि‍त राणा धीरे-धीरे टीम में अपनी जगह को जस्ट‍िफाई करने लगे हैं. पहले एडिलेड में उन्होंने 8 विकेट गिरने के बाद बल्ले से 19 बॉल्स में नाबाद 24 रन जोड़े. अर्शदीप के साथ 9वें विकेट के लिए 37 रन की पार्टनरश‍िप की. फिर सिडनी में 4 विकेट झटककर टीम की जीत में अहम योगदान निभाया. इससे उनके आलोचकों की भी बोलती अब थोड़ी बंद रहेगी. 

वीडियो: हर्षित राणा ने ऐसा क्या कर दिया कि आलोचकों की बोलती बंद हो गई?

Advertisement

Advertisement

()