भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट में पहली बार लंच से पहले होगा टी ब्रेक, क्या है BCCI का प्लान?
भारत में टेस्ट मैच अमूमन 9.30 बजे शुरू होते हैं. इसके बाद लंच ब्रेक और फिर टी ब्रेक होता है. लेकिन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में ये पैटर्न पहली बार टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बदलने वाला है.

टॉस, लंच, टी, स्टंप्स. टेस्ट मैच में अमूमन यही रूटीन होता है. लेकिन, पहली बार साउथ अफ्रीका और भारत के बीच होने वाले टेस्ट मैच में ये पैटर्न बदलने वाला है. 22 नवंबर से गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में ये बदलाव देखने को मिलेगा. क्रिकेट इतिहास में पहली बार, प्लेयर्स पहले सेशन के बाद टी ब्रेक लेंगे, फिर दूसरे सेशन के बाद लंच होगा. देश के पूर्वी हिस्से में पहले सूर्योदय और सूर्यास्त होने के कारण दोनों टीम के बोर्ड ने ये फैसला लिया है.
अब क्या नियम बदला है?द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बरसापारा स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच में पहला सेशन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चलेगा. इसके बाद 11 बजे से 11.20 तक टी ब्रेक होगा. फिर दूसरा सेशन 11.20 से 1.20 तक चलेगा और इसके बाद प्लेयर्स को 40 मिनट का लंच ब्रेक दिया जाएगा. यानी तीसरा सेशन 2 बजे से शुरू होगा. इस सेशन के साथ 4 बजे दिन का खेल भी खत्म हो जाएगा.
बोर्ड से जुड़े एक सूत्र ने इसकी जानकारी देते हुए बताया,
टी ब्रेक पहले होने के पीछे गुवाहाटी में पहले होने वाला सूर्योदय और सूर्यास्त है. यह पहली बार है जब हमने तय किया है कि टी सेशन को बदला जाए. इससे समय बचेगा और फील्ड पर एक्सट्रा गेम टाइम मिल सकेगा.
ये भी पढ़ें : Ferrari की सवारी! इंटरनेशनल मोटरस्पोर्ट में इतिहास रचने वाली पहली भारतीय महिला
अमूमन ये होता है भारत में पैटर्नवैसे अमूमन भारत में टेस्ट मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होते हैं. पहला सेशन 11.30 बजे तक चलता है, जिसके बाद 40 मिनट यानी 11.30 से लेकर 12.10 बजे तक लंच ब्रेक होता है. इसके बाद दूसरा सेशन 12.10 बजे से 2.10 बजे तक चलता है. दूसरे सेशन के बाद 20 मिनट का टी ब्रेक होता है. तीसरा सेशन अमूमन 2.30 बजे से शुरू होकर 4.30 बजे तक चलता है. मैच ऑफिशियल्स इसके बाद 90 ओवर का खेल पूरा करने के लिए आधे घंटे का एक्सटेंशन दे सकते हैं. वैसे गेम स्टार्ट करने का समय हर कंट्री टू कंट्री बदलता रहता है. इंग्लैंड में अमूमन खेल सुबह 11 बजे शुरू होता है. हालांकि, अधिकतर टीमें लंच के बाद टी ब्रेक का ही फॉर्मूला टेस्ट मैचों में अपनाती है.
लेकिन, क्रिकेट साउथ अफ्रीका और बीसीसीआई ने सेशन टाइमिंग बदलना का फैसला किया है. इससे पहले, बीसीसीआई ने डोमेस्टिक टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में भी सूर्यास्त के मद्देनजर सेशन टाइमिंग्स बदले थे.
पंत वापसी को तैयारटीम इंडिया के लिए इस सीरीज में लगभग तीन महीने बाद ऋषभ पंत की भी वापसी होगी. वह 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए की कमान संभाल रहे हैं. बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ये चार दिवसीय मैच चल रहा है. टॉस जीतकर पंत ने बॉलिंग चुनी है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक पहले दिन दूसरे सेशन तक साउथ अफ्रीका ए टीम ने 39 ओवर में 2 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं. ओपनर जॉर्डन हर्मन 64 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं, कप्तान मार्क्स एकरमैन 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया ए की ओर से पेसर अंशुल कंबोज और गुरनूर बराड़ ने एक-एक विकेट चटकाए हैं.
वीडियो: 'इंजरी का फायदा उठा रहे...' इंग्लैंड के खिलाड़ी ने ऋषभ पंत पर बड़ा आरोप लगा दिया


