The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Fatima Sana frustrated as rain washes off PAK vs SL ICC must arrange good venues

पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर, कप्तान फातिमा ने ICC पर ही सवाल उठा दिए

पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आया और उसके सारे मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए. इसके लिए आईसीसी ने कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम को चुना. हालांकि यहां का मौसन मैचों पर भारी पड़ा.

Advertisement
fatima sana, cricket news, pakistan
फातिमा सना टूर्नामेंट की सबसे युवा कप्तान हैं. (Photo)
pic
रिया कसाना
24 अक्तूबर 2025 (Published: 12:12 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को ICC महिला वर्ल्ड कप मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. यह टूर्नामेंट में पाकिस्तान का पांचवां मैच है जो इस मैदान पर बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ है. इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के दो ग्रुप मैच को छोड़कर बाकी सभी मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे हैं.

पाकिस्तान ने कोलंबो में खेले सारे मैच

भारत को इस वर्ल्ड कप की मेजबानी दी गई है. हालांकि, ICC के जारी किए गए नए मुताबिक पाकिस्तान और भारत एक-दूसरे का दौरा नहीं कर रहे हैं. इसी कारण पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आया और उसके सारे मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए. इसके लिए ICC ने कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम को चुना. हालांकि, यहां का मौसम मैचों पर भारी पड़ा. साथ चल रहे राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान के सभी मैच यहां खेले जा रहे हैं. भारत टूर्नामेंट के अधिकांश मैचों की मेजबानी कर रहा है.

बारिश का दिखा असर

मैच रद्द करने से पहले दोनों मैदानी अंपायरों ने क्यूरेटर और चौथे अंपायर से बात की और फिर मैदान से चले गए. बारिश रुकने के बाद टॉस हुआ और उसके बाद पाकिस्तान ने 4.2 ओवर में बिना विकेट गंवाए 18 रन बना लिए थे. इसके बाद फिर बारिश आ गई. इससे पहले बारिश के कारण टॉस में तीन घंटे से ज्यादा की देरी के बाद मैच 34-34 ओवर का कर दिया गया था.

फातिमा सना ने क्या लिखा?

मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने कहा,

सबसे युवा कप्तान होने के नाते, इन मैचों ने मेरा हौसला बढ़ाया है. बस दुर्भाग्य की बात यह रही कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच और कुछ अन्य मैचों में मौसम हमारे पक्ष में नहीं रहा. ICC को विश्व कप के लिए अच्छे आयोजन स्थलों की व्यवस्था करनी चाहिए. आखिरकार, हम इस टूर्नामेंट के लिए चार साल इंतज़ार करते हैं.

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,

मैं अभी भी सीखने के दौर में हूं और मैं अक्सर केन विलियमसन को देखता हूं. वह भी विश्व कप का एक करीबी फ़ाइनल हार गए थे, लेकिन फिर भी मुस्कुरा रहे थे. एक कप्तान के तौर पर, आपको खुद पर विश्वास बनाए रखना होता है. उम्मीद है कि अगले विश्व कप और आने वाले मैचों तक, हम एक और भी मजबूत टीम बन जाएंगे.

भारतीय टीम की बात करें को वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. हालांकि सेमीफाइनल किससे होगा यह अभी तय नहीं है 

वीडियो: विराट कोहली ने दो जीरो के बाद ऐसा क्या इशारा कर दिया, जो सोशल मीडिया पर हंगामा मचा है?

Advertisement

Advertisement

()