The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ex BCCI President N Srinivasan trolled after indian women team wins odi world cup

'मुझे क्यों तोड़ा...?', भारतीय महिला टीम बनी वर्ल्ड चैंपियन तो ट्रोल हो गए पूर्व BCCI अध्यक्ष श्रीनिवासन

भारतीय महिला टीम के चैंपियन बनते ही सोशल मीडिया पर BCCI के पूर्व अध्यक्ष N Srinivasan को खूब ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, उन्होंने महिला क्रिकेट को लेकर एक ऐसी बात बोली थी, जो लोग अब तक नहीं भूले हैं.

Advertisement
N Srinivasan, Harmanpreet Kaur, BCCI
एन श्रीनिवासन को लेकर डायना एडुल्जी ने 2017 में बताई थी वो बात. (फोटो-AP/India Today)
pic
सुकांत सौरभ
3 नवंबर 2025 (Published: 07:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) भारतीय महिला टीम के वीमेंस वर्ल्ड कप जीतने के बाद खूब ट्रोल हो रहे हैं. बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष उनका कार्यकाल बहुत विवादास्पद रहा है. उन्हें 2014 में IPL बेटिंग स्कैंडल के बाद इस पद से हटना पड़ा था. हालांकि, जब वो टॉप पो‍जिशन पर थे तब उन्होंने पूर्व क्र‍िकेटर डायना एडुल्जी (Diana Edulji) को महिला क्रि‍केट को लेकर ऐसी बात कही थी, जिसे लोग अब तक नहीं भूले हैं. अब जैसे ही हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने ट्रॉफी जीती, उनका वो बयान फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

डायना ने श्रीनिवासन को लेकर क्या बताया था?

दरअसल, एडुल्जी ने 2017 में वीमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया के हारने के बाद इसका खुलासा किया था. उन्होंने बताया था,

जब मिस्टर श्रीनिवासन बीसीसीआई अध्यक्ष बने मैं उन्हें बधाई देने वानखेड़े स्टेडियम गई. तब उन्होंने कहा ‘अगर मेरा वश चलता तो मैं महिला क्रिकेट होने ही नहीं देता’. वो वीमेंस क्रिकेट से नफरत करते थे.

उस वक्त एडुल्जी ने कहा था, 

मैं हमेशा से बीसीसीआई की विरोधी रही हूं. 2006 से जब से भारतीय महिला क्रिकेट बोर्ड में शामिल हुआ. बीसीसीआई एक पुरुष प्रधान संस्थान है. वो कभी महिलाओं को इसमें आगे बढ़ने नहीं देंगे या शामिल होने नहीं देंगे. इसी कारण, जब मैं खेलती भी थी तब भी मैं इसका विरोध करती थी.  

गंदा ट्रोल हुए श्रीनिविसान

श्रीनिविसान को इसी को लेकर अब दोबारा सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इसे लेकर एक यूजर ने श्रीनिवास को ट्रोल करते हुए लिखा, 

उम्मीद है आपने इतिहास बनते देखा होगा और पूरी रात रोए होंगे मिस्टर श्रीनिवासन.

वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा,

अगर एन. श्रीनिवासन को जरा भी शर्म है. उन्हें आज लड़कियों से माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप जीतने के बाद हरमनप्रीत की टीम ने जो किया, अफ्रीकी खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 

एन श्रीनिवासन जैसे लोग भारतीय पैट्र‍ि‍यार्कि‍यल सोसायटी के हर सेक्शन में हैं. अब उन्हें खुद क्रिस्प डोसा और रोटी बनाना सीख लेना चाहिए.  

हालांकि, पिछले कुछ सालों में महिला क्रिकेट में काफी बदलाव हुए हैं. खासकर जय शाह के बीसीसीआई के सेक्रेटरी बनने के बाद से महिला क्रिकेट के विकास का काम काफी तेजी से हुआ है. वीमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत करने से लेकर मेंस और वीमेंस क्रिकेट में मैच फीस बराबर करने तक. यही कारण है कि पिछले कुछ सालों में वीमेंस क्रिकेट काफी तेजी से बढ़ा है.  

हरमनप्रीत का डाउट करने वालों को सटीक जवाब

वर्ल्ड कप फाइनल में जीत के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन सभी लोगों को जवाब दे दिया जो सालों से उन पर डाउट करते थे. मैच के बाद रिपोर्टर्स से उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि आलोचना जीवन का एक हिस्सा है. ये जरूरी नहीं कि सब अच्छा ही हो. आलोचना के कारण लाइफ में बैलेंस आता है. नहीं तो, अगर सब अच्छा होता गया तो ओवर कॉन्फिडेंस आ जाता है. मैं आलोचकों को दोष नहीं देती हूं. मुझे पता है कि हम कहीं न कहीं कुछ सही नहीं कर रहे हैं. हालांकि, मैं अपने इमोशंस पर कंट्रोल करना जानती हूं. न ही मैं जीत पर बहुत खुश होती हूं. न ही हार से बहुत ज्यादा विचलित.

इस वर्ल्ड कप में भी लगातार तीन हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर की पोजिशन पर सवाल उठने लगे थे. लेकिन, उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि टीम बाउंस बैक करे. नॉकआउट स्टेज में टीम ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया. पहले टीम ने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ रिकॉर्ड 339 रन के टारगेट को चेज कर लिया. इसके बाद साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर ख‍िताब अपने नाम कर लिया.

वीडियो: World Cup: क्रिकेट स्टार Amanjot Kaur से उनके परिवार ने क्या छिपाया?

Advertisement

Advertisement

()