The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • England defeats India to secure spot in semifinals Indian team on verge of exit

महिला वर्ल्ड कप : 54 बॉल में बनाने थे 56 रन, 7 विकेट हाथ में थे, फिर भी हार गई भारतीय टीम

भारतीय महिला टीम को अब इंग्लैंड ने भी 4 रनों से हरा दिया. एक समय 54 बॉल पर सिर्फ 56 रन बनाने थे. लेकिन, Smriti Mandhana के आउट होते ही टीम लक्ष्य से दूर होती चली गई. ये वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी हार है.

Advertisement
Smriti Mandhana, Harmanpreet Kaur, INDW vs ENGW
स्मृति और हरमनप्रीत की हाफ सेंचुरी बेकार टीम इंडिया 4 रन से हारी. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
19 अक्तूबर 2025 (Published: 12:13 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय महिला टीम को वर्ल्ड कप से पहले दावेदार बताया जा रहा था. लेकिन, वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मुकाबलों में जीतने के बाद टीम का ऐसा हाल है कि अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भी अगर-मगर की जरूरत पड़ने वाली है. विशाखापत्तनम में दोनों मैच गंवाने के बाद टीम इंदौर पहुंची तो लगा कि यहां इनका भाग्य बदलेगा. लेकिन, एक बार फि‍र भारतीय महिला टीम ने प्रशंसकों को निराश ही किया.

एक समय टीम इंडिया आसानी से 288 रनों के लक्ष्य की ओर बढ़ती दिख रही थी. 41 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 233 रन था. स्मृति 88 और दीप्ति 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थीं. लेकिन, मंधाना के आउट होते ही टीम लक्ष्य से दूर होती चली गई. अंतिम ओवर में टीम इंडिया को 14 रन का टारगेट मिला था. अमनजोत और स्नेह राण क्रीज पर मौजूद थीं, लेकिन दोनों 10 रन ही जोड़ सकीं. इस दौरान अमनजोत कौर ने अंतिम बॉल पर सिर्फ चौका लगाया, पर तब तक मैच हाथ से निकल चुका था.

हीथर नाइट ने जड़ा सैकड़ा

हरमनप्रीत कौर का टॉस हारने का‍ सिलसिला इंदौर में भी जारी रहा. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग का फैसला किया और पूर्व कप्तान हीथर नाइट ने सेंचुरी जड़कर टीम को 288 रन तक पहुंचा दिया. उन्होंने 91 बॉल्स में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 109 रन बनाए. हालांकि, वो रनआउट हो गईं, वरना ये स्कोर 300 के पार जाता दिख रहा था. इससे पहले, एमी जोन्स ने भी शानदार बैटिंग की. उन्होंने 68 बॉल्स पर 56 रन बनाए. टीम इंडिया ने इस मैच में बॉलिंग की अपनी समस्या को दूर करते हुए एक अतिरिक्त बॉलर भी ख‍िलाया. पहली बार रेणुका, क्रांति और अमनजोत एक साथ खेलीं. साथ ही स्पिनर श्रीचरणी और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा को मिलाकर टीम के पास रेगुलर 6 बॉलर थे. लेकिन, इसके बावजूद इंग्लैंड ने 288 रन बोर्ड पर टांग दिए.

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल का वनडे कप्तानी डेब्यू हार से शुरू, पर्थ में कंगारुओं के आगे पस्त हुई टीम इंडिया

स्मृृति का विकेट बना टर्निंग पॉइंट  

टीम इंडिया की ओपनर प्रतिका रावल महज 6 रन बना सकीं. इसके बाद आईं हरलीन भी 24 रन ही जोड़ सकीं. लेकिन, इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (70) और स्मृति मंधाना (88) ने शानदार बैटिंग करते हुए टीम को 30 ओवर में 163 तक पहुंचा दिया. हरमनप्रीत को इंग्लैंड की कप्तान नताली साइवर ब्रंट ने फंसा लिया. हालांकि, इससे बहुत फर्क नहीं पड़ा. दीप्ति के साथ स्मृति ने 41 ओवर में 233 रन जोड़ लिए. विकेट भी तीन ही गिरे थे. लेकिन, जैसे ही स्मृति आउट हुईं टीम इंडिया बेपटरी हो गई. दीप्ति भी 50 पूरा करने के बाद बहुत साधारण शॉट खेलने की कोश‍िश में आउट हो गईं. साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ तेजतर्रार बैटिंग करने वाली ऋचा घोष के लिए ये मैच बहुत साधारण रहा. वो 8 रन बनाकर ही आउट हो गईं. अमनजोत और स्नेह राणा ने अंत में एक-एक बाउंड्री लगाई, लेकिन फिर भी टीम 4 रन से ये मैच हार गई.

अब सारे मैच करो या मरो के होंगे

ये इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की लगातार तीसरी हार है. वहीं, इस जीत के साथ इंग्लिश टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. यानी अब सिर्फ एक स्पॉट खाली है. इसके लिए टीम इंडिया का न्यूजीलैंड से होने वाला अगला मुकाबला काफी अहम होने वाला है. उन्हें हर हाल में वो मैच जीतना होगा. वरना मेजबान होने के बावजूद टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगी. लेकिन, इस मैच में जीत के अलावा भी उन्हें बांग्लादेश को भी हराना होगा. यानी, जो एक समय इस वर्ल्ड कप की दावेदार मानी जा रही थी. वो इंडियन टीम अब सेमीफाइनल में भी जगह बनाने के लिए जद्दोजहद करती नजर आने वाली है.

वीडियो: अमनजोत कौर, जिन्होंने World Cup के पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया

Advertisement

Advertisement

()