The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • BCCI and PCB chief Mohsin Naqvi agree to end explosive Asia Cup trophy dispute devajit Saikia

दुबई में BCCI के अधिकारी से मोहसिन नकवी की बंद कमरे में मीटिंग, एश‍िया कप ट्रॉफी पर क्या बात हुई?

मोहसिन नकवी पाकिस्तानी सरकार में मंत्री हैं और साथ ही साथ एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने भारत को लेकर कई विवादित बयान दिए थे, जिस कारण भारत उनसे ट्रॉफी लेने के लिए तैयार नहीं था.

Advertisement
mohsin naqvi, cricket news, asia cup
भारतीय टीम को अब तक एशिया कप ट्रॉफी नहीं मिली. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
8 नवंबर 2025 (Published: 06:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BCCI सचिव देवजीत सैकि‍या ने यकीन दिलाया है कि एशिया कप (Asia Cup) की ट्रॉफी जल्द ही भारत में होगी. इसी चीज को लेकर 8 नवंबर को होने वाली बैठक पर सभी की नजरें टिकी हुई थीं. देवजीत सैकि‍या (Devajit Saikia) ने बताया कि आधिकारिक मीटिंग के अजेंडा में यह मुद्दा शामिल नहीं था. हालांकि, ऑफ‍िश‍ियल मीटिंग के इतर BCCI और PCB की एक अनऑफ‍िश‍ियल मीटिंग कराई गई थी.

PCB और BCCI की हुई अलग बैठक

BCCI सचिव सैकिया ने शनिवार को एक न्यूज एजेंसी से कहा,

मैं आईसीसी की अनौपचारिक और औपचारिक दोनों बैठकों का हिस्सा था. पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी मौजूद थे. औपचारिक बैठक के दौरान यह एजेंडा में नहीं था, लेकिन आईसीसी ने अपने एक सीनियर पदाधिकारी और एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी की मौजूदगी में मेरी और पीसीबी प्रमुख के बीच अलग से बैठक कराई. बातचीत की प्रक्रिया शुरू करना वाकई अच्छा रहा. दोनों पक्षों ने आईसीसी बोर्ड बैठक के दौरान हुई बैठक में सौहार्दपूर्ण ढंग से भाग लिया.

यह भी पढ़ें- अभि‍षेक शर्मा ने T20 में सूर्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया, रोहित, कोहली और डीविलियर्स तो बहुत 

सैकिया ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा,  

निश्चित रूप से आने वाले समय में यदि चीजें पॉजीटिव तरीके से आगे बढ़ती हैं तो इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा. दोनों पक्ष जल्द से जल्द इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कुछ न कुछ करेंगे. अब गतिरोध दूर हो चुका है इसलिए अलग-अलग विकल्पों पर काम किया जाएगा. दूसरे पक्ष के पास भी विकल्प होंगे और हम इस मुद्दे को सुलझाने और सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने के विकल्प भी देंगे.

नहीं बनाई गई कोई और समिति

ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस विवाद को सुलझाने के लिए आईसीसी एक विवाद समाधान समिति गठित करेगी. लेकिन, BCCI सचिव ने ऐसे किसी फैसले से इनकार किया. उन्होंने कहा,  

आईसीसी का एक सीनियर अधिकारी भले ही बातचीत की प्रक्रिया में शामिल हैं, लेकिन अभी समिति गठित करने की कोई जरूरत नहीं है. आईसीसी के ऐसे किसी कदम को उठाने से पहले ही मामला सुलझा दिया जाएगा.

नकवी पाकिस्तानी सरकार में मंत्री हैं और साथ ही साथ एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने भारत को लेकर कई विवादित बयान दिए थे जिस कारण भारत उनसे ट्रॉफी लेने के लिए तैयार नहीं था.  सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 28 सितंबर को दुबई में हुए टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को हराया था. ट्रॉफी दुबई स्थित एसीसी मुख्यालय में रखी हुई है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नक़वी ने निर्देश दिया है कि उनकी अनुमति के बिना इसे कहीं और नहीं ले जाया जाए. उन्होंने साफ रूप से कहा है कि भारतीयों को यह ट्रॉफी उनसे ही स्वीकार करना होगा.

वीडियो: पैरा तीरंदाज शीतल देवी अब एशिया कप में निशाना लगाएंगी, सक्षम तीरंदाजों को हराकर रचा इतिहास

Advertisement

Advertisement

()