18 बॉल्स में 11 रन, फिर भी टी20 इंटरनेशनल के ‘नए किंग’ बन गए बाबर आजम
पाकिस्तान के नंबर 3 बैटर Babar Azam टी20 इंटरनेशनल के नए किंग बन गए हैं. लाहौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने इतिहास रच दिया. हालांकि, उनकी पारी 18 बॉल्स में सिर्फ 11 रनों की ही रही.
.webp?width=210)
पाकिस्तान के नंबर 3 बैटर बाबर आजम (Babar Azam) ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी बादशाहत कायम कर ली है. एक साल बाद टीम में वापसी करते हुए बाबर ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए दूसरे टी20 मुकाबले में बाबर ने 18 बॉल्स में नाबाद 11 रन बनाए. इस दौरान जैसे ही उन्होंने अपना 9वां रन पूरा किया, वो टी20 इंटरनेशनल के ‘नए किंग’ बन गए.
रोहित का रिकॉर्ड तोड़ाइससे पहले, ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम था, जिन्होंने 159 मैचों की 151 पारियों में 4231 रन बनाए थे. 2007 से 2024 के बीच रोहित शर्मा ने 32.05 के औसत से ये रन बनाए थे. वहीं, बाबर ने ये कारनामा महज 130 मैचों की 123 पारियों में ही कर दिखाया है. इस दौरान उनका औसत 39.57 का रहा है. औसत के मामले में 2000 से ज्यादा टी20आई रन बनाने वाले प्लेयर्स में बाबर सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli) से पीछे हैं. विराट कोहली का टी20आई में औसत 48.69 का है. हालांकि, उनके नाम 125 मुकाबलों की 117 पारियों में 4188 रन ही हैं.
ये भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर सिडनी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज्ड, मैदान पर वापसी को लेकर क्या पता चला है?
बाबर का टी20 इंटरनेशनल करियरबाबर आजम के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो, उन्होंने 2016 से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अब तक 130 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 123 पारियों में 39.57 के औसत से 4234 रन निकले हैं. बाबर के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं. एक मैच में 122 रनों की खेली गई पारी उनका हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर है.
मैच में क्या हुआ?मैच की बात करें तो, पहले मुकाबले में 55 रनों से मिली हार के बाद वापसी करते हुए पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंद दिया. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को महज 110 रनों पर समेट दिया. इस दौरान शाहीन शाह अफरीदी की जगह खेल रहे सलमान मिरजा ने 4 ओवर में महज 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
वहीं, टारगेट को चेज करते हुए सैम अयूब ने 38 बॉल्स में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए. इस दौरान बाबर आजम भी 18 बॉल्स में 11 रन बनाकर उनके साथ नाबाद रहे. सीरीज का अंतिम मुकाबला 1 नवंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज में बाबर 2024 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार खेल रहे हैं. फखर जमां को रेस्ट दिए जाने के कारण उन्हें टीम में जगह मिली है.
वीडियो: PCB ने रिजवान को हटाकर शाहीन अफरीदी को बनाया कप्तान, राशिद लतीफ़ ने क्या आरोप लगाए?


