अभिषेक शर्मा का 'LV' बैग, अर्शदीप से लेकर शुभमन तक सब ने ले लिए मजे
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के लिए मेलबर्न पहुंच चुकी है. इसी बीच, सोशल मीडिया पर Abhishek Sharma के मजे लेते Arshdeep Singh और Shubman Gill का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) अक्सर अपने फनी अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इसी बीच, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है. इसमें वह पंजाब और टीम इंडिया के अपने साथी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के मजे लेते नज़र आ रहे हैं. इसमें उनका साथ भारतीय टीम के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) भी देते नज़र आ रहे हैं. दरअसल, तीनों पंजाब के लिए भी घरेलू क्रिकेट में साथ खेलते हैं. अब जब टीम इंडिया के लिए तीनों साथ खेल रहे हैं तो मस्ती करते उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में क्या दिखा?वीडियो की बात करें तो, इसमें अर्शदीप और शुभमन अभिषेक के बैग का मजाक उड़ात नज़र आ रहे हैं. अर्शदीप कहते हैं,
LV दा बैग है ये… की है बैग लिमिटेड एडिशन? (पंजाबी में अर्शदीप कहते हैं कि क्या ये बैग LV का है. क्या ये लिमिटेड एडिशन बैग है)
दरअसल, वीडियो में अभिषेक के हाथ में एक झोला नज़र आ रहा है. इस पर मार्कर से LV लिखा हुआ है. इसी को लेकर अर्शदीप उनके मजे लेते नज़र आ रहे हैं.
शुभमन भी इन दोनों के साथ ही वहां खड़े होते हैं. अर्शदीप के ये बोलने पर शुभमन भी बीच में बोल पड़ते हैं. गिल कहते हैं,
बैग लिमिटेड एडिशन है और बहुत लिमिटेशंस भी हैं बैग में.
ये भी पढ़ें : भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट में पहली बार लंच से पहले होगा टी ब्रेक, क्या है BCCI का प्लान?
इसे लेकर BCCI ने भी एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें टीम के बाकी प्लेयर्स भी अभिषेक को उनके इस बैग के लिए छेड़ते नज़र आ रहे हैं. तिलक वर्मा कहते हैं,
अभिषेक का बैग देखो भाई, LV का कोलैब है.
इस पर अभिषेक कोलैबोरेशन के बारे में बात करते नज़र भी आते हैं.
इस वीडियो के अगले फ्रेम में, बैग भी दिखाई पड़ता है. जिसमें ‘LV’ बोल्ड अक्षरों में मार्कर से लिखा नज़र आता है.
पहला टी20 बारिश के भेंट चढ़ा थाइंडिया को अब 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया से दूसरा टी20 मुकाबला खेलना है. इससे पहले, टीम का पहला टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. हालांकि, इस मुकाबले में टीम के लिए सबसे अच्छी बात ये रही कि इसमें टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और वाइस कैप्टन शुभमन गिल दोनों फॉर्म में नज़र आए. बारिश के कारण खेल रुकने से पहले टीम इंडिया ने कैनबरा में हुए इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 9.4 ओवर में 97 रन बना लिए थे. कप्तान सूर्या 39 और शुभमन 37 रन बनाकर नाबाद थे. 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अपनी लय दूसरे टी20 इंटरनेशनल में भी जारी रखना चाहेगी.
वीडियो: रोहित शर्मा के पॉपकॉर्न खाने से अभिषेक नायर परेशान क्यों हुए?


