The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ajit Agarkar again repeats he is not sure about Rohit Sharma and Virat Kohli in 2027 World Cup

‘मुश्किल है…’, आगरकर ने रोहित-विराट के 2027 वर्ल्ड कप की उम्मीदों पर अब क्या कह दिया?

19 अक्टूबर में पर्थ में 7 महीनों के बाद Virat Kohli और Rohit Sharma इंटरनेशनल क्र‍िकेट में वापसी कर रहे हैं. चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar से जब दोनों के 2027 वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीदों पर पूछा गया तो उन्होंने फिर ऐसा जवाब दिया है जो दोनों के फैंस को पसंद नहीं आएगा.

Advertisement
Virat Kohli, Rohit Sharma, Ajit Agarkar
रोहित शर्मा और विराट कोहली 7 महीने के बाद पर्थ में इंटरनेशनल क्र‍िकेट में वापसी करेंगे. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
17 अक्तूबर 2025 (Published: 10:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 19 अक्टूबर को 7 महीनों के बाद इंटरनेशनल क्र‍िकेट में वापसी करेंगे. दोनों के फैंस इस दिन का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साथ ही उनकी ये भी इच्छा है कि दोनों ही दिग्गज 2027 वनडे वर्ल्ड कप में भी खेलें. लेकिन, चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) ने जैसा पहले भी कहा था कि अभी वो इसे लेकर कुछ भी नहीं कह सकते. एक बार फिर आगरकर ने कुछ ऐसी ही बातें की हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से ये कह दिया है कि 2027 वर्ल्ड कप में अभी दो साल हैं. ऐसे में अभी इसे लेकर बताना बहुत मुश्किल है कि दोनों तब तक टीम का हिस्सा होंगे या नहीं.

आगरकर ने अब क्या कह‍ दिया?

अजीत आगरकर NDTV के वर्ल्ड समिट में पहुंचे थे. इस दौरान जब दोनों दिग्गज प्लेयर्स के भविष्य और खासकर 2027 वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीदों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसे लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि, उन्होंने ये आश्वस्त जरूर किया कि दोनों ही प्लेयर से हर मैच में परफॉर्म करके दिखाने की उम्मीद नहीं की जा रही है. न ही इस तरह उन्हें टेस्ट किया जाएगा. आगरकर ने कहा, 

अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों टीम का हिस्सा हैं. दोनों बहुत ही खास प्लेयर्स हैं. लेकिन, ये मंच इंडिविजुअल प्लेयर्स पर बात करने के लिए नहीं है. दो साल बाद परिस्थि‍तियां क्या होंगी ये अभी कहना बहुत मुश्किल है. क्या पता, यंगर प्लेयर्स उन दोनों की जगह ले लें. दोनों महान प्लेयर्स हैं और ऐसा नहीं है कि हर मैच में उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टेस्ट किया जाएगा. जब वो खेलना शुरू करेंगे तब हम परिस्थि‍तियों को देखेंगे. ये सिर्फ रनों की बात नहीं है. ये ट्रॉफीज जीतने के बारे में है. ऐसा नहीं है कि अगर वो ऑस्ट्रेलिया में तीन सेंचुरीज लगा देंगे तो वो 2027 वर्ल्ड कप में खेलेंगे. हमें सिचुएशन को देखना होगा.

ये भी पढ़ें : शमी बोल रहे फिट हूं, आगरकर कहते हैं फिट होते तो टीम में होते, माजरा क्या है?

आगरकर ने दोनों प्लेयर्स की लेगेसी और उनके रोल पर भी बात की. उन्होंने आगे कहा, 

जिन प्लेयर्स ने अपने प्रदर्शन से अपनी ये लेगेसी बनाई है. हम तो यही चाहेंगे कि वो अनुभवी प्लेयर्स अच्छा करते रहें. आपको उन्हें इज्जत से ट्रीट करना होता है. उनसे बातचीत की कुछ बातें कभी बाहर नहीं आती हैं. लेकिन, उनके लिए हमारे मन में बहुत सम्मान है.

रोहित-विराट के लिए क्यों मुश्किल है राह? 

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों मार्च में हुए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में अंतिम बार टीम इंडिया के लिए खेले थे. वहीं, IPL के बाद दोनों प्रोफेशनल क्र‍िकेट खेले ही नहीं है. ऐसे में उनकी वापसी पर सबकी नज़रें टिकी हैं. दोनों इस साल मई में टेस्ट क्र‍िकेट और पिछले साल वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. अब दोनों सिर्फ वनडे में टीम इंडिया के लिए खेलते दिखेंगे. दोनों चाहते हैं कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जो काम अधूरा रह गया था वो उसे 2027 वनडे वर्ल्ड कप में पूरा करें. इसे लेकर दोनों ने कई मौकों पर स्पष्ट रूप से कहा भी है कि वो 2027 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं.

दोनों के लिए ये चुनौतीपूर्ण क्यों है वो भी जरा समझ लेते हैं. दरअसल, अगले साल भारत और श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में अभी से टी20 वर्ल्ड कप तक ज्यादातर शेड्यूल टी20 टूर्नामेंट्स और टेस्ट के ही हैं. अब क्योंकि दोनों इस दोनों फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में मैच टाइम के लिए उन्हें हर मौकों को भुनाना ही होगा. साथ ही बहुत संभावना है कि दोनों इस साल 50-50 ओवर वाले डोमेस्टिक टूर्नामेंट विजय हजारे टूर्नामेंट में भी खेलें. दोनों का भविष्य क्या होगा वो तो अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन दोनों के फैंस तो यही चाहेंगे कि वो इसी तरह सीरीज दर सीरीज टीम इंडिया की वनडे टीम का हिस्सा बने रहें.

वीडियो: मोहम्मद शमी की टेस्ट में वापसी मुश्किल, विराट- रोहित के संन्यास से बढ़ा दबाव!

Advertisement

Advertisement

()