वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगा पाकिस्तान, मंजूरी के बावजूद किया इनकार
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा था कि पाकिस्तान आना चाहता है तो उसका स्वागत है लेकिन भारत इंतजार नहीं करेगा. इसके बाद पाकिस्तान ने न आने का फैसला किया.
.webp?width=210)
पाकिस्तान ने नवंबर-दिसंबर में भारत में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप (Junior Hockey World Cup) से नाम वापस ले लिया है. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. यह टूर्नामेंट 28 नवंबर से 28 दिसंबर के बीच चेन्नई और मदुरै में होने वाला है. आपको बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) ने इससे पहले इसी साल भारत में ही हुए एशिया कप से भी नाम वापस ले लिया था. तब उन्होंने सुरक्षा कारण का हवाला दिया था.
भारत मेजबानी के लिए था तैयारआपको बता दें कि पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वॉलिफाई किया था. भारत ने एशिया कप की तरह ही इस बार भी वीजा देने के लिए मंजूरी दी थी. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा था कि पाकिस्तान आना चाहता है तो उसका स्वागत है लेकिन भारत इंतजार नहीं करेगा. इसके बाद पाकिस्तान ने न आने का फैसला किया. टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की जगह लेने वाली टीम की घोषणा जल्द ही की जाएगी. जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में थे. पाकिस्तान के हटने के बाद भारत का शेड्यूल भी बदला जाएगा. नया शेड्यूल टीम तय होने के बाद ही जारी किया जाएगा.
पाकिस्तान नहीं आएगा भारतFIH ने न्यूज एजेंसी को जारी किए गए बयान में कहा,
पाकिस्तान का दावाहम पुष्टि कर सकते हैं कि पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) को सूचित कर दिया है कि उनकी टीम भारत के तमिलनाडु में होने वाले FIH हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप में भाग नहीं लेगी. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था. इस प्रतियोगिता के लिए पाकिस्तान की जगह लेने वाली टीम की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक PHF के सचिव राणा मुजाहिद ने जानकारी देते हुए कहा,
भारत पाकिस्तान टीमों के बीच हुआ था हैंडशेकहां, हम भारत नहीं जाएंगे. मौजूदा परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं. हाल ही में हुए एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट ने दिखा दिया कि भारत में पाकिस्तान के खिलाफ भावनाएं बहुत तीव्र हैं. हमारे खिलाड़ी और उनके खिलाड़ियों ने हैंड शेक नहीं किया. उन्होंने ट्रॉफी भी नहीं ली. यह फैसला पाकिस्तान सरकार और स्पोर्ट्स बोर्ड की सलाह के बाद लिया गया. हमें पता है कि यह जूनियर टीम के लिए बड़ा नुकसान है, लेकिन इतनी नकारात्मक भावनाओं के बीच यह निर्णय सही और समझदारी भरा है.
पाकिस्तान जूनियर टीम ने हाल ही में सुल्तान ऑफ जोहोर कप (मलेशिया) में भारत के खिलाफ खेला था, जो 3-3 ड्रॉ रहा. दोनों टीमों ने मैच से पहले हाई-फाइव किया था. पिछले कुछ महीनों में यह पहला मौका था जब भारत और पाकिस्तान खिलाड़ियों के बीच इस तरह का हाई फाइव हुआ. पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले और फिर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच खेल संबंध प्रभावित हुए हैं. पहलगाम हमले के बाद भारतीय सरकार ने एक पॉलिसी बनाई है जिसके तहत वह पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा. हालांकि मल्टी टीम टूर्नामेंट में वह पाकिस्तान के खिलाफ खेलता रहेगा.
वीडियो: विराट कोहली ने दो जीरो के बाद ऐसा क्या इशारा कर दिया, जो सोशल मीडिया पर हंगामा मचा है?


