नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘इंडियन मैचमेकिंग’ में सीमा तपारिया ने हाल ही में तलाक लेनेवालों को सेल्फ सेंटर्ड बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि पढ़ी लिखी लड़कियां एडजस्टनहीं कर पाती हैं. उन्होंने ये बातें मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरानकही. आज जनाना रिपब्लिक में बात इसी पर. देखें वीडियो.