बीआर चोपड़ा की महाभारत में कृष्ण बने नीतीश भारद्वाज के साथ इस बार बैठकी लगी. वेइन दिनों चक्रव्यूह नाटक में कृष्ण का किरदार निभाते हैं. चक्रव्यूह नाटक के 100वेंएपिसोड का मंचन 17 सितंबर को मुंबई में होना है. नीतीश भारद्वाज ने कृष्ण के रोल केबारे में बात की. उन्होंने बताया कि बीआर चोपड़ा के साथ महाभारत में काम करना क्योंखास था. नीतीश ने राजनीति में आने और बीजेपी के टिकट पर सांसदी का चुनाव लड़ने परभी बात की. उन्होंने स्मृति ईरानी के साथ रामायण में भी काम करने पर बात की. नीतीशभारद्वाज ने अटल बिहारी और आडवाणी के कौन से राज खोले, जानने के लिए देखें सौरभद्विवेदी के साथ उनका पूरा इंटरव्यू.