गेस्ट इन द न्यूजरुम में इस बार पूर्व विदेश सचिव और चीन में भारत के पूर्व राजदूतरहे विजय केशव गोखले आए. विजय गोखले ने चीन पर तीन किताबें लिखी हैं. तियानमेनस्क्वायर: द मेकिंग ऑफ ए प्रोटेस्ट (2021), द लॉन्ग गेम: हाउ द चाइनीज़ नेगोशिएटविद इंडिया (2021), और आफ्टर तियानमेन: द राइज़ ऑफ़ चाइना (2022). गोखले ने 2017में भारत और चीन के बीच 73 दिनों तक चले डोकलाम गतिरोध को सुलझाने में प्रमुखभूमिका निभाई थी. विजय गोखले ने बताया कि चीन दुनिया को कैसे देखता है और दुनिया केसामने अपनी क्या छवि बनाना चाहता है. चीन और भारत के रिश्तों पर विजय गोखले ने क्याबताया, जानने के लिए देखें पूरा इंटरव्यू.