स्पेस में शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास, अपने 'गुरु' का रिकॉर्ड तोड़ दिया
Shubhanshu Shukla Breaks Rakesh Sharma Record: शुभांशु शुक्ला 3 जुलाई तक स्पेस में 7 दिन, 21 घंटे और 40 सेकंड से ज़्यादा समय बिता चुके हैं.

भारतीय एस्ट्रोनॉट (Indian Astronaut) शुभांशु शुक्ला (Group Captain Shubhanshu Shukla) इन दिनों स्पेस (Axiom 4 Mission) में हैं. वहां रहते हुए उन्होंने इतिहास रच दिया है. वह स्पेस में सबसे लंबे वक़्त तक रहने वाले भारतीय एस्ट्रोनॉट बन गए हैं. ऐसा करते हुए उन्होंने अपने गुरु और पूर्व भारतीय एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है (Shubhanshu Shukla Breaks Rakesh Sharma's Record).
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 3 जुलाई तक शुक्ला स्पेस में 7 दिन, 21 घंटे और 40 सेकंड से ज़्यादा समय बिता चुके हैं. उन्होंने राकेश शर्मा का 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राकेश शर्मा स्पेस में जाने वाले पहले भारतीय एस्ट्रोनॉट थे. शर्मा 3 अप्रैल 1984 को सोवियत संघ के स्पेसक्राफ्ट Soyuz T-11 से Salyut 7 स्पेस स्टेशन पर गए थे.

शुक्ला ने लॉन्च से पहले राकेश शर्मा को अपना मार्गदर्शक और गुरु बताया था. उन्होंने कहा था,
मैं अपनी प्रेरणा और मार्गदर्शन के लिए भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का बहुत आभारी हूं. वह हर मायने में मेरे गुरु रहे हैं, जिन्होंने चयन के शुरुआती चरणों से लेकर एक्स-4 मिशन की तैयारी तक मेरा साथ दिया. वह हर कदम पर मेरे साथ रहे हैं.
शुक्ला ISS पर अपने दो हफ्ते के मिशन पर हैं.
यह भी पढ़ेंः 'कोई टावर नहीं, न कोई फोन', फिर शुभांशु की PM मोदी से वीडियो कॉल पर बात कैसे हुई?
बता दें कि 39 साल के शुक्ला एक्सिओम मिशन 4 (एक्स-4) के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में मिशन पायलट के तौर पर काम कर रहे हैं. यह मिशन NASA, SpaceX और ISRO का जॉइंट मिशन है. इस मिशन को 25 जून को NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था.
शुक्ला ISS पर जाने वाले पहले भारतीय एस्ट्रोनॉट हैं. वह अंतरिक्ष में 7 भारतीय अध्ययनों पर काम कर रहे हैं. यह भारत के मानव अंतरिक्ष उड़ान प्रोग्राम गगनयान मिशन को गति देने का काम करेगा.
वीडियो: ब्रिटिश नेवी के अटके जहाज के सहारे केरल टूरिज्म का प्रमोशन, पोस्ट हुआ वायरल