सोमवार को मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से एक विभत्स्य वीडियो सामने आया. वीडियो एक12 साल की बच्ची का था. जो अर्धनग्न अवस्था में खून से लथपथ सड़क पर लोगों से मददकी गुहार लगा रही थी. सीसीटीवी फुटेज लोग दिख रहे हैं जो बच्ची की मदद करने से मनाकर रहे हैं. मदद न करने को लेकर उन लोगों ने क्या कहा जानने के लिए देखें वीडियो.