ज़नाना रिपब्लिक के इस एपिसोड में चर्चा होगी चंद्रयान -3 मिशन में महिलावैज्ञानिकों के योगदान की. साथ ही बात करेंगे साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र मेंमहिलाओं को लेकर व्याप्त स्टीरियोटाइप्स की. बता दें कि 23 अगस्त को शाम 6:04 मिनटपर चंद्रयान 3 के विक्रम लैंडर ने सफलता पूर्वक चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्टलैंडिंग कर ली थी. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.