आज जनाना रिपब्लिक में चर्चा होगी एश्वर्या राय बच्चन पर. एश्वर्या हाल ही मेंपेरिस फैशन वीक का हिस्सा बनी. फैशन वीक में रैंप वॉक करते उनकी तस्वीरें भी आई.तस्वीरें वायरल होने के बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया. ट्रोल, उनकीउम्र, उनके लुक्स को लेकर. लेकिन यहां सवाल ये उठता है कि ये कहां तक सही है? येसामाज के बारें में क्या दर्शाता है? देखें वीडियो.