जनाना रिपब्लिक के आज के एपिसोड में प्रीति चौधरी और दिव्यांशी सुमराव ने 22 महीनेकी बच्ची अरिहा केस पर चर्चा की. बता दें कि साल 2021 की सितंबर महीने में जर्मनीकी चाइल्ड केयर अथॉरिटी ने अरिहा को उसके पेरेंट्स से ले लिया था. उनका आरोप था किपेरेंट्स बच्ची को हैरेस करते थे. उसी के बाद से अरिहा फॉस्टर केयर हाउस में रह रहीहै. देखें वीडियो.