गुरुग्राम में 8 फरवरी की रात बीजेपी की एक महिला नेता की गोली मारकर हत्या कर दीगई. हत्या का आरोप नेता के पति पर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति को शक था कि महिलानेता का किसी दूसरे आदमी के साथ रिलेशन है. महिला नेता का नाम मुनेश गोदारा था, वह40 साल की थीं. पति का नाम सुनील गोदारा है. दोनों गुरुग्राम के सेक्टर 93 केहाउसिंग सोसायटी के आठवें फ्लोर पर किराये से रहते थे. खुद का घर हरियाणा के चरखीदादरी ज़िले में है.