किसी पुरुष द्वारा अठारह साल से ज्यादा की अपनी ही पत्नी के साथ सेक्शुअल इंटरकोर्सया सेक्शुअल एक्ट जिसकी आयु वर्ष से कम न हो, बलात्कार नहीं है. क्या कारण है किन्यायपालिका इस भेदभाव को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती? रेप तब तक रेप हैजब तक कि रेपिस्ट पीड़िता का पति न हो जाए. कानून प्रिया के इस एपिसोड में, हमनेवैवाहिक बलात्कार के मुद्दे पर चर्चा की. देखें वीडियो.