पाकिस्तान के कप्तान बिस्माह मरूफ की बेटी ने 6 मार्च को न्यूजीलैंड के माउंटमाउंगानुई में अपने महिला विश्व कप 2022 मैच के बाद दिल जीत लिया. एक दिल कोछू जाने वाले वीडियो को ऑनलाइन जमकर शेयर किया गया है. हरमनप्रीत कौर, एकता बिष्टऔर स्मृति मंधाना सहित भारतीय क्रिकेटरों को बच्चे के साथ खेलते और मां-बेटी कीजोड़ी के साथ सेल्फी लेते देखा गया. ऐसा लग रहा था कि बच्चा भारतीय क्रिकेटरों कासारा ध्यान आकर्षित कर रहा है. हमने म्याऊं के इस एपिसोड में वायरल तस्वीर के बारेमें बात की और चर्चा की कि क्यों ये तस्वीरें और क्लिप शक्तिशाली उदाहरण हैं औरअन्य महिलाओं को उम्मीद देते हैं. देखें वीडियो.