म्याऊं के इस एपिसोड में हम बात करेंगे उन अभद्ग शब्दों के बारे जो अक्सर लड़कियोंऔर महिलाओं के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. 'बिच', 'बिंबो', 'स्लट' जैसे ऐसे कई औरशब्द हैं जो महिलाओं को 'सेक्स ऑब्जेक्ट' की तरह पेश करते हैं. फिल्मों में भी इसतरह के कई शब्द महिलाओं के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. कई आपत्तिजनक शब्द महिलाओंके गुप्तांग और ब्रेस्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आज के एपिसोड में हम इसी परबात करेंगे कि क्यों औरतों के लिए दुनियाभर में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाताहै. देखिए वीडियो.