लल्लनटॉप का हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होती है हमारी और आपकी हेल्थ की. पहलासेग्मेंट, हालचाल. आज हम बात करेंगे कौन से तेल सेहत के लिए ठीक हैं और कौन से नहींऔर खाने में तेल का इस्तेमाल करना क्यों ज़रूरी है? दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. आजबात करेंगे क्या चलते वक़्त घुटने आपस में टकराते हैं? जानिए ऐसा क्यों होता है? औरतीसरा सेग्मेंट, खुराक. यानी एक झकास सी हेल्थ टिप. जैसे यादाश्त अच्छी करने के लिएआपको क्या खाना चाहिए और क्या नहीं. देखिए वीडियो.