राइस वॉटर (What is rice water) यानी चावल का पानी. आप रोज चावल उबालने के बाद इसकेसाथ क्या करते हैं? इसे बहा देते हैं. फ़ेंक देते हैं. अब अगर कहा जाए कि जिस पानीको आप बेकार समझकर फेंक रहे हैं वो आपकी स्किन और बालों के लिए किसी बढ़िया क्रीम यातेल से कम असरदार नहीं है. आप हजारों रुपए खर्चकर ऐसे प्रोडक्ट्स खरीदते हैं. जिनसेआपके बाल और स्किन चमके. आज के एपिसोड में डॉक्टर्स से राइस वॉटर क्या होता है, येपानी स्किन और बालों के लिए क्यों अच्छा होता है, इसे कैसे इस्तेमाल करना चाहिए औरक्या राइस वॉटर से नुकसान भी होता है? वीडियो देखिए.